2025 Biggest Horror Film: हॉरर फिल्मों का शौक रखने वालों के लिए डर का मजा ही अलग होता है. चाहे वो मजेदार हॉरर कॉमेडी हो या फिर ऐसी फिल्म जो दिल की धड़कनें तेज कर दे और नींद उड़ा दे. अगर आपको भी डरावनी कहानियां या फिल्में देखना पसंद है, तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जो इस साल सिनेमाघरों में आई और दर्शकों की रातों की नींद गायब कर दी. खास बात ये है कि इसे The Conjuring से भी ज्यादा डरावना बनाया जा रहा है.
एक छोटे कस्बे की कहानी है, जहां एक रात एक अजीब घटना घटती है. 3rd क्लास के 17 बच्चे अचानक एक ही समय पर अपने-अपने घरों से बाहर निकल जाते हैं और फिर कभी वापस नहीं लौटते. इस घटना से पूरे कस्बे में डर और सन्नाटा छा जाता है. लोग तरह-तरह की बातें करने लगते हैं. एक टीचर, एक परेशान पिता और एक पुलिस अफसर मिलकर इन बच्चों को ढूंढने की कोशिश करते हैं, लेकिन जो सच सामने आता है, वो बहुत ही खौफनाक होता है.
ये कहानी हॉरर फिल्म Weapons की है, जो 8 अगस्,त 2025 को ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. इस फिल्म का निर्देशन जैक क्रेगर ने किया है, जो इससे पहले Barbarian जैसी हॉरर फिल्म बना चुकी हैं. फिल्म में जोश ब्रोलिन, जूलिया गार्नर, ऑल्डन एहरनरिच, एमी मैडिगन, बेनेडिक्ट वोंग और कैरी क्रिस्टोफर जैसे कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है. कहानी एक मिस्टीरियस महिला और बच्चों की गुमशुदगी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें काले जादू जैसी ताकतें शामिल हैं.
कहानी में टीचर जस्टीन गैंडी और एक बच्चे के पिता आर्चर ग्राफ लीड रोड में है. बच्चों के गायब होने के पीछे ग्लेडिस नाम की मिस्टीरियस महिला का हाथ है, जो असल में एक डायन होती है. वो बच्चों की एनर्जी से खुद को जिंदा रखने की कोशिश करती है. फिल्म में मेंटल कंट्रोल, डरावने सपने और एक मिस्टीरियस पेड़ का जिक्र है, जिसका इस्तेमाल काले जादू के लिए किया जाता है. आखिर में में बच्चे खुद उस चुड़ैल को खत्म कर देते हैं, जिसके बाद सभी बच्चे आजाद हो जाते हैं.
वहीं, अगर इस फिल्म के बजट और अब तक की कमाई के बारे में बात करें तो इसका बजट करीब 38 मिलियन डॉलर (लगभग 317 करोड़ रुपये) है और इसने अब तक 71.8 मिलियन डॉलर (करीब 599 करोड़ रुपये) कमा लिए हैं. इतनी कमाई के साथ ये 2025 की सबसे बड़ी हॉरर फिल्म बन गई है. इसने The Conjuring फ्रेंचाइजी के सभी आठों पार्ट्स को पीछे छोड़ दिया है. दर्शकों की बढ़ती दिलचस्पी और कमाई के आंकड़े देखते हुए इसे एक आने वाली कल्ट क्लासिक माना जा रहा है.
वहीं, जैक क्रेगर के डायरेक्शन में बनी ये 2025 की सबसे डरावनी फिल्म Weapons को IMDb पर 7.9/10 की रेटिंग मिली है, लेकिन Rotten Tomatoes पर इसे 100% क्रिटिक्स स्कोर हासिल हुआ है. फिलहाल ये फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है और जल्द ही वॉर्नर ब्रदर्स डिस्कवरी के प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी. अगर आपको मिस्ट्री और डर से भरी कहानियां पसंद हैं, तो ये फिल्म आपके लिए एक बेहतरीन एक्सपीरियंस हो सकती है, जो आपको आखिर तक बांधे रखेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़