Advertisement
trendingPhotos2713125
photoDetails1hindi

ओपनिंग डे पर ‘गदर 2’ की बराबरी नहीं कर पाई ‘जाट’, पहले दिन सलमान खान की ‘सिकंदर’ से भी कम की कमाई

Jaat Box Office Collection Day 1: सनी देओल और रणदीप हुड्डा की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट' गुरुवार 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर मिला-जुला रिएक्शन मिला. अगर फिल्म की कमाई के बारे में बात करें तो गोपीचंद मालिनेनी के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म पहले दिन कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर सुर्खियों में सनी देओल पहले दिन की कमाई के मामले में अपनी 2 साल पहले रिकॉर्डतोड़ कमाई करने वाली 'गदर 2' के ओपनिंग कलेक्शन से भी पीछे रह गए.

सनी देओल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट'

1/5
सनी देओल एक्शन थ्रिलर फिल्म 'जाट'

2023 में 'गदर 2' की जबरदस्त सक्सेस के बाद सनी देओल नई एक्शन फिल्म 'जाट' लेकर एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर हाजिर हैं. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि जो कमाल उस फिल्म ने पहले दिन कर दिखाया था वो कमाल ये फिल्म ना कर सकी. फिल्म को पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों और क्रिटिक्स का मिला-जुला रिएक्शन मिल रहा है. हैरान कर देने वाली बात ये है कि सनी देओल की ये मच अवेटेड फिल्म कमाई के मामले में सलमान खान की 'सिकंदर' से भी काफी पीछे रह गई.

 

पहले दिन कमाल नहीं दिखा पाई 'जाट'

2/5
पहले दिन कमाल नहीं दिखा पाई 'जाट'

सनी देओल ने भी सलमान खान के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी फिल्म को शुक्रवार से एक दिन पहले बड़े पर्दे पर उतारा. वहीं, 'सिकंदर' शुक्रवार के दो दिन बाद बड़े पर्दे पर आई थी. हालांकि, इस लॉजिक के पीछे क्या स्टोरी है ये तो समझ पाना मुश्किल है, लेकिन अगर ये फिल्म की कमाई के लिए किया जा रहा है तो ऐसा लगता है कि ये किसी काम का नहीं है. क्योंकि फिल्मों में लॉजिक के साथ-साथ थोड़ा बहुत मैजिक भी होना जरूर है. अगर फिल्म के पहले दिन की कमाई की बात करें तो वो उम्मीद से भी काफी कम है. 

ओपनिंग डे पर बस इतना कमा पाई 'जाट'

3/5
ओपनिंग डे पर बस इतना कमा पाई 'जाट'

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘जाट’ ने पहले दिन सिर्फ 9.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जबकि 2023 में ‘गदर 2’ ने ओपनिंग डे पर 40.10 करोड़ रुपये की कमाई की थी. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' ने भी पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी. ऐसे में ‘जाट’ के पहले दिन की कमाई इन दोनों ही फिल्मों के पहले दिन की कमाई से कोसो दूर है. 594 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली ‘छावा’ ने भी पहले दिन 31 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ऐसे में ‘जाट’ को अभी लंबी लड़ाई लड़नी है. 

सनी देओल की फिल्म का बजट

4/5
सनी देओल की फिल्म का बजट

अपनी इस एक्शन फिल्म ‘जाट’ के जरिए सनी देओल साउथ के दर्शकों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. इस फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े चेहरे भी नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का डायरेक्शन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है और ‘पुष्पा’ के प्रोड्यूसर्स ने प्रोड्यूस किया है. विकिपीडिया के मुताबिक, इस फिल्म का बजट 100 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. ऐसे में फिल्म के ओपनिंग डे का कलेक्शन मेकर्स की धड़के बढ़ा सकता है. हालांकि, अभी 'वीकेंड का वार' बाकी है ऐसे में देखना ये है कि क्या फिल्म कुछ कमाल दिखा पाएगी. 

फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

5/5
फिल्म की कहानी और स्टार कास्ट

फिल्म की राणातुंगा (रणदीप हुड्डा) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो श्रीलंका से अवैध रूप से भारत के आंध्र प्रदेश में आकर 40 गांवों पर कब्जा कर लेता है. इन गांवों की मिट्टी में यूरेनियम होता है, जिसे अंतरराष्ट्रीय माफिया पाना चाहता है. तभी एक सनकी जाट (सनी देओल) की एंट्री होती है, जो राणातुंगा के 15 साल पुराने रावण राज का खात्मा 10 घंटे में कर देता है. फिल्म में सनी देओल और रणदीप हुड्डा के अलावा विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर, रेजिना कैसेंड्रा, राम्या कृष्णन और जगपति बाबू जैसे दमदार कलाकार साथ नजर आ रहे हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;