OTT Biggest Hit Series 2025: अगर आप किसी नई सीरीज की तलाश कर रहे हैं और बेहतरीन देखना चाहते हैं तो ये सीरीज सिर्फ और सिर्फ आपके लिए है. ये सीरीज महज 3 दिन पहले ओटीटी पर आई है. जिसने सारी सीरीज को फेल कर दिया है. इतना ही नहीं ये आते ही ओटीटी पर नंबर पर राज कर रही है. चलिए आपको इस धमाकेदार सीरीज के बारे में बताते हैं.
7 एपिसोड की इस सीरीज का नाम 'स्पेशल ऑप्स 2' है. ये सीरीज 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई. सीरीज ने आते ही ऐसा धमाल मचाया कि महज 3 दिन के अंदर ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है.
इस सीरीज में शुक्रवार से लेकर गुरुवार तक की सात दिनों की कहानी दिखाई गई है.जिसका हर एपिसोड इतना दमदार है कि आप एक सेकेंड के लिए भी अपनी नजरें स्क्रीन से नहीं हटा पाएंगे. इसमें हिम्मत सिंह और उसकी टीम मिशन पर निकली है और दुश्मनों का खात्मा करके ही दम लेती है.
सीरीज में दिखाया गया है कि भारत के ऊपर साइबर अटैक का खतरना मंडराया हुआ है. भारत के डॉक्टर पीयूष भार्गव को किडनैप कर लिया जाचा है जो AI टेक्नोलॉजी के एक्सपर्ट हैं. इतना ही नहीं उनके साथ और रॉ में काम करने वाले विनोद शेखावत की भी मिशन के तहत हत्या कर दी जाती है.
ऐसे में हिम्मत सिंह के सामने सबसे बड़ी चुनौती देश को साइबर अटैक से बचाना, डॉक्टर पीयूष को भारत वापस लाना, विनोद शेखावत की मौत की वजह जानना और इन सबके पीछे के मास्टरमाइंड को पकड़ना है.इस सीरीज में इस बार भी हिम्मत सिंह और उनकी टीम ने शुरू से लेकर आखिर तक समा बांझ दिया.
ये सीरीज खूब पसंद की जा रही है. यहां तक कि आते ही ओटीटी पर नंबर 1 की गद्दी पर काबिज हो गई है. इस सीरीज को आईएमडीबी पर 7.8 की तगड़ी रेटिंग मिली है. इसे आप अपनी मस्ट वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.इस सीरीज ने 72 घंटे के अंदर बवाल मचा दिया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़