Budh Mangal Labh Yog: बुध‑मंगल की लाभ दृष्टि योग ज्योतिष के अनुसार तब बनता है जब बुध (Mercury) और मंगल (Mars) ग्रह एक दूसरे से 90 डिग्री कोण पर स्थित रहते हैं. बुध-मंगल का ये लाभ योग तीव्र बुद्धि, साहस, सफल संचार, आर्थिक उत्पन्न और भाग्यदायक जीवन की संभावनाएं लेकर आता है.
ज्योतिषीय गणना के अनुसार, बुध-मंगल का लाभ दृष्टि योग 15 अगस्त 2025 को बनने जा रहा है. यह खास योग चार राशि के जातकों के लिए अत्यंत शुभ और लाभकारी साबित होगा. आइए जानते हैं उन 4 भाग्यशाली राशियों के बारे में.
बुध-मंगल लाभ दृष्टि योग मिथुन राशि वालों के लिए अत्यधिक लाभकारी साबित हो सकता है. इस खास योग के शुभ प्रभाव से करियर में उन्नति, सरकारी नौकरियों के अवसर, आर्थिक लाभ और मनपसंद लक्ष्य प्राप्ति जैसी संभावनाएं बनेंगी. कारोबारियों को इस दौरान जबरदस्त मुनाफा प्राप्त होगा.
बुध-मंगल का यह लाभ दृष्टि योग कर्क राशि से संबंधित जातकों के लिए भी शुभ है. इस खास योग के शुभ प्रभाव से बुद्धि, निर्णय क्षमता और वार्तालाप कौशल क्षमता में जबरदस्त वृद्धि होगी. इसके साथ ही जीवन में स्थिरता, परिवार-सम्बंध और आर्थिक स्थिति में भी सुधार देखने को मिलता है.
बुध-मंगल का लाभ दृष्टि योग वृश्चिक राशि वालों के लिए भी बेहद अनुकूल है. इस योग के शुभ प्रभाव से नौकरी में प्रमोशन की संभवना बन सकती है. कारोबारियों को इस दौरान गजब का आर्थिक लाभ देखने के मिलेगा. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा.
बुध-मंगल के लाभ योग के शुभ प्रभाव से मीन राशि वालों को अचानक धन लाभ, व्यापार और प्रिय संबंधों में सफलता की संभावना और व्यक्तिगत जीवन में सुधार देखने को मिलेगा. इस योग के प्रभाव से वैवाहिक जीवन में भी सकारात्मक बदलाव होंगे. पार्टनर के साथ मधुर संबंध बनेंगे.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. ZEE NEWS इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़