Most Scariest Horror Thriller Movie: 2024 में एक से बढ़कर एक हॉरर फिल्मों में सिनेमाघरों और दर्शकों को हिलाकर कर रख दिया था, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई भी की थी. लेकिन आज हम आपको किसी पुरानी नहीं बल्कि इसी साल 2025 में आई एक ऐसी खौफनाक फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने पहले तो सिनेमाघरों में छप्परफाड़ कमाई की और उसके बाद जब इसको ओटीटी पर स्ट्रीम किया गया तो ये टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में ट्रेंड करने लगी. क्या आपने देखी ये फिल्म?
बोरिंग फिल्में देखते देखते अगर आपका मन भर गया है. अगर आप घर बैठे कुछ नया और हॉरर देखना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसने इसी साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देकर दर्शकों को डरने पर मजबूर कर दिया था. अब ये फिल्म ओटीटी पर लोगों को डरा रही है. इस फिल्म में ऐसे कई सीन हैं, जिनको देखने के बाद आपके पसीने छूटने लगेंगे और डर से आपकी हालत खराब हो जाएगी. ये फिल्म पिछले कई दिनों से ओटीटी पर ट्रेंड कर रही है.
हम यहां जिस फिल्म की बात कर रहे हैं वो इसी साल जनवरी में बड़े पर्दे पर आई थी. इसको ली व्हाननेल ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में क्रिस्टोफर एबॉट, जूलिया गार्नर, मटिल्डा फर्थ और सैम जैगर जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं. ये फिल्म एक पुरानी हॉरर कहानी पर आधारित है, जिसमें एक आदमी हर पूर्णिमा की रात को वेयरवुल्फ यानी भेड़िया में बदल जाता है. फिल्म की कहानी और उसका माहौल दर्शकों के लिए ऐसा डर का माहौल बना देता है, जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे. इस फिल्म का नाम 'वुल्फ मैन' है.
2025 में आई ये एक हॉरर और थ्रिलर से भरी फिल्म है. फिल्म की कहानी में एक राइटर ब्लेक लवेल (क्रिस्टोफर एबॉट) अपने परिवार के साथ फार्म हाउस में रहने आता है. वहां उस पर और उसके परिवार पर एक मिस्टीरियस क्रिएचर हमला कर देता है, जिसके जैसे-जैसे रात गहरी होती जाती है ब्लेक के शरीर में अजीब से बदलाव होने लगते हैं और वो धीरे-धीरे एक वेयरवुल्फ में बदलने लगता है. वो अपने ही घरवालों के लिए खतरा बन जाता है. फिल्म में परिवार के डरावने हालातों को दिखाया गया है.
फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है इसके शानदार विजुअल इफेक्ट्स और थ्रिल से भरपूप कहानी. जब ब्लेक वेयरवुल्फ में बदलता है, तो उस सीन को इतने दमदार तरीके से दिखाया गया है कि दर्शक अपनी आंखें नहीं हटा पाते. फिल्म की सिनेमैटोग्राफी और बैकग्राउंड म्यूजिक भी माहौल को और डरावना बना देते हैं. कलाकारों की एक्टिंग भी काबिले तारीफ है, खासकर ब्लेक का किरदार निभाने वाले एक्टर ने अपने हाव-भाव और डायलॉग से दर्शकों का दिल जीत लिया है. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी.
'वुल्फ मैन' को दर्शकों और क्रिटिक्स की अच्छी प्रतिक्रिया मिली थी. इस फिल्म ने $25 मिलियन (2,139 करोड़) के बजट में $34.15 मिलियन (2,937 करोड़) की कमाई की थी. हालांकि, इसको IMDb पर सिर्फ 5.6 की रेटिंग मिली है. अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं, तो इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं. ये फिल्म आपको हिंदी भाषा में मिल जाएगी. अगर आप डरावनी फिल्मों के शौकीन हैं, तो 2025 में आई ये फिल्म 'वुल्फ मैन' आपके लिए वीकेंड पर एक दम परफेक्स साबित हो सकती है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़