Advertisement
trendingPhotos2823266
photoDetails1hindi

6 एपिसोड्स वाली जबरदस्त फाड़ू सीरीज, जिसने सिर्फ 3 दिनों में रचा इतिहास, बटोरे 60 मिलियन से ज्यादा व्यूज, नंबर 1 पर कर रही ट्रेंड

OTT Most Trending Series: हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई नई वेब सीरीज स्ट्रीम होती है और दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल जाता है. इन दिनों ओटीटी पर एक सीरीज ताबड़तोड़ व्यूज बटोरने में लगी है. खास बात ये है कि इस सीरीज को स्ट्रीम हुए सिर्फ 6 दिन हुए हैं और इस सीरीज ने सिर्फ 3 दिनों के अंदर ओटीटी पर वो कारनामा कर दिखाया है, जिसके लिए ओटीटी पर सीरीज और फिल्मों में सालों लग जाते हैं. जी हां, सिर्फ 3 दिनों के अंदर इस सीरीज नया इतिहास रच दिया है. 

2025 में ओटीटी की सबसे ट्रेंडिंग सीरीज

1/5
2025 में ओटीटी की सबसे ट्रेंडिंग सीरीज

हर हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कोई न कोई नई वेब सीरीज रिलीज होती है और दर्शकों को कुछ नया देखने को मिल जाता है. इस बीच लोगों का वेब सीरीज के लिए क्रेज भी तेजी से बढ़ता जा रहा है. हर उम्र के दर्शक अब घर बैठे इनका मजा ले पा रहे हैं. खासकर थ्रिलर और सर्वाइवल कहानियां लोगों को खूब पसंद आ रही हैं. यही वजह है कि हाल ही में एक नई सीरीज ने आते ही ओटीटी पर धूम मचा दी है और ये लगातार नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है.

6 दिन पहले ही हुई स्ट्रीम

2/5
6 दिन पहले ही हुई स्ट्रीम

27 जून को नेटफ्लिक्स पर साउथ कोरियन वेब सीरीज ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा और आखिरी सीजन स्ट्रीम हो चुका है. ये सीरीज एक सर्वाइवल थ्रिलर है और इसमें खतरनाक गेम्स खलते हुए लोग अपनी जान गंवा देते हैं. इस सीरीज को शुरुआते से ही काफी पसंद किया गया और अब इसके नई सीजन को भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है. ये सीरीज स्ट्रीम होते ही नेटफ्लिक्स पर नंबर 1 पर ट्रेंड करने लगी. इसके साथ-साथ सीरीज के पहले दो सीजन भी ट्रेंड कर रहे हैं. 

सीरीज ने सिर्फ तीन दिनों में तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

3/5
सीरीज ने सिर्फ तीन दिनों में तोड़ा ये बड़ा रिकॉर्ड

द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘स्क्विड गेम’ का तीसरा सीजन नेटफ्लिक्स के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा लॉन्च बताया जा रहा है. 27 जून को स्ट्रीम के बाद ये सीरीज सिर्फ 3 दिनों के अंदर 60.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज बटोर चुकी है. इसे कुल 368.4 मिलियन घंटे तक देखा गया है, जो अपने आप में बहुत बड़ी बता है. पिछले साल दिसंबर में आए इसके दूसरे सीजन को 68 मिलियन व्यूज चौथे दिन मिले थे, लेकिन तीसरे सीजन ने ये रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

बड़ों से लेकर बच्चे तक कर रहे खूब पसंद

4/5
बड़ों से लेकर बच्चे तक कर रहे खूब पसंद

अब ये बात साफ है कि ये सीरीज ओटीटी की दुनिया में सबसे बड़ी और कामयाब वेब सीरीज बन चुकी है. इसमें थ्रिल, इमोशन और गेम के ऐसे-ऐसे डरावने पल और सीन हैं, जो दर्शकों को आखिर तक बांधे रखते हैं. हर एपिसोड में कुछ न कुछ ऐसा होता है जो चौंका देता है. खास बात ये है कि दर्शक इस सीजन के हर कैरेक्टर से जुड़ाव महसूस करते हैं और उन्हें आखिर तक जानने की उत्सुकता बनी रहती है. इसलिए ये सीरीज आज बड़े से बच्चों तक की पसंद बन चुका है. 

Where To Watch: तीसरा सीजन है काफी दमदार

5/5
Where To Watch: तीसरा सीजन है काफी दमदार

इस सीजन को भी ह्वांग डोंग-ह्युक ने डायरेक्ट किया है. इस बार सीजन में कई नए चेहरे भी नजर आए हैं जिनमें ली जंग-जे, ली ब्युंग-हुन, वाई हा-जून, कांग हा-न्यूल और पार्क ग्यू-यंग जैसे सितारे शामिल हैं. कहानी में सेओंग गी-हुन फिर से खतरनाक खेलों में जान बचाने की कोशिश करता है. वहीं उसका भाई जून-हो मिस्टीरियस आइलैंड की तलाश में लगा रहता है. दूसरी तरफ इन-हो वीआईपी गेस्ट्स का वेलकम करता है. पूरे सीजन में रोमांच, इमोशन और सस्पेंस बना रहता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;