साइबर क्राइम की समस्या से आज आम से लेकर खास तक हर शख्स जूझ रहा है. स्मार्टफोन्स का हैक हो जाना आज कल आम बात लगने लगी है. हालांकि, आप अपने फोन के कुछ संकेतों पर ध्यान देकर हैकिंग का शिकार होने से बच सकते हैं.
साइबर क्राइम के हर दिन नए मामले सामने आ रहे हैं. हैकर्स कभी फोटोज भेजकर, कभी कॉल्स करके तो कभी कोई लिंक भेजकर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. सिर्फ एक गलत लिंक पर क्लिक करते ही आपका फोन हैक हो जाएगा और हर पर्सनल डिटेल अब हैकर्स के हाथों में होगी. ऐसे में एक झटके में आपका पर्सनल डेटा लीक करने से लेकर बैंक अकाउंट खाली होने तक कुछ भी किया जा सकता है. इसके अलावा हैकर्स धीरे-धीरे भी पर्सनल डेटा चोरी करते रहते हैं.
अगर अचानक आपका फोन अपने आप ऑन-ऑफ होने लगे तो समझ जाइए कि कोई आपके फोन का रिमोट एक्सेस करने की कोशिश कर रहा है और इसे कंट्रोल कर रहा है. ऐसे में आपको समझ जाना चाहिए कि आपका फोन हैक हो चुका है.
अगर आपको कभी ऐसा महसूस हो कि आपके फोन की बैटरी अपेक्षा से ज्यादा जल्दी खत्म हो रही है. यानी आप अपने स्मार्टफोन का उतना ही इस्तेमाल कर रहे हैं जितना सामान्य तौर पर यूज होता है, लेकिन अब बैटरी जल्द खत्म होने लगी है तो ऐसा फोन में किसी खराबी के कारण नहीं, बल्कि हैकिंग की वजह से हो सकता है. बता दें कि फोन में कोई भी मैलवेयर आता है तो वह बैकग्राउंड में डेटा शेयर करता रहता है, ऐसे में एक्टिविटी लगातार होने पर बैटरी जल्दी खत्म होने लगती है.
अगर आपको ज्यादा अननॉन कॉल्स और मैसेज आने लगे हैं तो ये भी फोन हैकिंग का एक संकेत हो सकता है. अचानक से अननॉन कॉल्स या मैसेज का बढ़ जाना कोई सामान्य बात नहीं है, इसलिए इसे नजरअंदाज बिल्कुल न करें. ऐसे में समझ जाइए कि या तो आपको फोन हैक हो गया है या फिर आपने नंबर का इस्तेमाल कर मैसेज भेजे जा रहे हैं.
अगर अब आपको भी इस तरह के कोई संकेत दिखने लगे हैं या आपको महसूस हो रहा है कि आपका फोन भी हैक हो गया है तो तुरंत इसके लिए उपाय करें. ऐसे में आपको अपने फोन की सेटिंग में जाना है. अब factory data reset कर दीजिए. हमेशा ध्यान रखें कि कुछ भी अगर आप डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऑफिशियल ऐप स्टोर से ही करें. इसके अलावा किसी भी अननॉन लिंक पर क्ल्कि न करें और न ही अपना OTP किसी से शेयर करें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़