India's Richest Actress: भारत की अमीर हसीनाओं की बात करें तो उसकी लिस्ट काफी ज्यादा लंबी है.जयललिता, जूही चावला, प्रियंका चोपड़ा,ऐश्वर्या राय और करीना कपूर के बाद जिसका भारत की सबसे अमीर एक्ट्रेस की लिस्ट में नाम आता है वो बीते 5 साल से किसी भी फिल्म में बतौर एक्ट्रेस नहीं दिखीं. लेकिन,कई सीरीज और फिल्मों को प्रोड्यूस किया है. खास बात है कि इनके पति भी की भी सबसे अमीर सितारों में गिनती होती है.
37 साल की इस हसीना का नाम अनु्ष्का शर्मा है. अनुष्का भारत की पांचवीं सबसे अमीर एक्ट्रेस है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'रब ने बना दी जोड़ी' फिल्म से साल 2008 में की थी. इसमें इनके अपोजिट लीड रोल में शाहरुख खान थे. इसके बाद 'बैंड बाजा बारात','पटियाला हाउस', 'लेडीज वर्सेज रिकी बहल', 'मटरू की बिजली का मनडोला' शामिल है.
अनुष्का के करियर मे आमिर खान की पीके और सलमान खान की फिल्म 'सुल्तान' टर्निंग प्वाइंट बनीं. अनु्ष्का ने एक्टिंग के साथ-साथ कारोबार में भी इनवेस्टमेंट किया. इनका प्रोडक्शन हाउस Clean Slate Filmz के तले कई सारी फिल्मों और सीरीज का निर्माण हुआ है.
अनुष्का ने 2018 में हॉरर फिल्म 'परी' में ना केवल बतौर एक्ट्रेस काम किया बल्कि प्रोड्यूस भी किया. इसके अलावा 'पाताल लोक' की एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर भी बनीं. इसके साथ लही 'बुलबुल' फिल्म में भी पैसा लगाया.
हालांकि समय के साथ अनुष्का बतौर लीड एक्ट्रेस कम नजर आने लगीं और बतौर प्रोड्यूसर ज्यादा एक्टिव रहीं.ये आखिरी बार 'कला' फिल्म में बतौर केमियो नजर आईं. ये मूवी साल 2020 में आई थी.
फिलहाल, एक्ट्रेस 'चकदा एक्ट्रेस' को लेकर सुर्खियों में है. ये एक बायोपिक है.निजी लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने साल 2017 में क्रिकेटर विराट कोहली से शादी की. इन दोनों की ये लैविश वेडिंग थी. जिसमें दोनों ने पानी की तरह पैसा बहाया था.इन दोनों के दो बच्चे हैं. बेटी का नाम वामिका है तो बेटे का नाम अकाय है.
जहां एक अनुष्का की नेटवर्थ 665 करोड़ है तो वहीं इनके पति विराट कोहली का नाम भी भारत के सबसे अमीर क्रिकेट में शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक इनकी नेटवर्थ करीबन 1,050 करोड़ है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़