Guess This Actress: बॉलीवुड में कई हसीनाएं ऐसी हैं जो विदेश से भारत में किस्मत आजमाने आईं और यहीं की होकर रह गईं.आज हम आपको एक ऐसी ही हसीना के बारे में बताएंगे जिसने सालों पहले बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन बाद में धर्म और नाम दोनों बदलकर भारत में बस गईं.
ये हसीना कोई और नहीं बल्कि युवराज सिंह की बीवी और एक्ट्रेस हेजल कीच हैं. हेजल 28 फरवरी को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. हेजल कीच एक ब्रिटिश एक्ट्रेस और मॉडल हैं.
हेजल के पिता ब्रिटिश थे तो मां उत्तर प्रदेश-बिहार बेल्ट की. इन्होंने अपनी स्कूलिंग लंदन से की. जहां पर कई स्टेज परफॉर्मेंस भी दीं. हेजल धीरे-धीरे टेलीविजन, फिल्म और स्टेज परफॉर्मेंस में इन्वॉल्व होने लगीं.इन्होंने ब्रिटिश प्रोग्रॉम Agatha Christie's Marple में डांस परफॉर्म किया. इसके बाद बॉलीवुड म्यूजिकल बॉम्बे ड्रीम्स को उनके लंदन प्रमोशनल टूर पर ज्वॉइन कर लिया.
साल 2005 की बात है जब हेजल मुंबई आईं. जिसके बाद उन्हें काम के ऑफर आने लगे. हेजल ने तब डिसाइड किया कि वो यहां पर रहकर एक्टिंग और मॉडलिंग करियर पर फोकस करेंगी.एक्ट्रेस ने जिस पहली मॉडलिंग कंपनी के साथ काम किया उसने उनका नाम बदलकर Rose Dawn रख दिया था. हेजल की पहली बॉलीवुड हिंदी फिल्म सलमान खान और करीना कपूर के साथ थी. ये साल 2011 में आई थी जिसका नाम 'बॉडीगार्ड' था.
इस फिल्म में हेजल कीच करीना कपूर की दोस्त छाया का रोल निभाया था. फिल्म में दिखाया गया कि ये मन ही मन में सलमान से प्यार करने लगती हैं. लेकिन सलमान और करीना एक दूसरे को फिल्म में प्यार करते होते हैं तो अपना प्यार उन दोनों के खातिर कुर्बान कर देती हैं. ये फिल्म हिट रही. साथ ही ऐसा लगा कि हेजल का करियर भी उड़ान भर लेगा.
इसके बाद हेजल कई फिल्मों में दिखीं लेकिन करियर वो उड़ान नहीं भर सकता जिसकी एक्ट्रेस ने उम्मीद की थी. सारा भाषाओं में मिलाकर एक्ट्रेस ने कुल 11 फिल्मों में काम किया है. इसके साथ ही 3 रियलिटी शोज में भी हिस्सा लिया. जिसमें 'कॉमेडी सर्कस', 'झलक दिखलाजा सीजन 6' और 'बिग बॉस सीजन 7' है.
हेजल का करियर तो नहीं चल सका लेकिन लव स्टोरी के मामले में वो हिट रहीं. क्रिकेटर युवराज सिंह के लिए हेजल का दिल ऐसा धड़का कि क्रिश्चियन से सिख धर्म को अपना लिया. वहीं शादी के बाद हेजल कीच से बदलकर अपना नाम गुरबसंत कौर रख लिया. ये शादी साल 2016 में हुई थी. हेजल और युवराज के दो बच्चे हैं जिनका नाम ओरियन और औरा है. एक्ट्रेस आखिरी बार साल 2015 में 'बांके की क्रेजी बारात' फिल्म में नजर आई थीं. इसके बाद से वो फिल्मों से दूर अपने पर्सनल लाइफ में काफी बिजी हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़