Angreezi Bahu: आज हम आपको एक ऐसे कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें दोनों लोग अलग-अलग बैकग्राउंड से ताल्लुक रखते हैं. पति मशहूर क्रिकेटर रह चुका है तो वहीं उनकी बीवी बॉलीवुड फिल्मों में खूब नाम कमाने के बाद अब फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया है. साथ ही अपनी शादीशुदा जिंदगी में काफी खुश हैं. लेकिन क्या आपको पता है इस बहू की अपने ससुराल वालों से मुलाकात कैसे हुई थी.
ये दोनों स्टार कपल कोई और नहीं बल्कि युवराज सिंह और उनकी बीवी हेजल कीच हैं. जहां युवराज की पैदाइश पंजाब की है तो वहीं हेजल इंग्लैंड में पली बड़ी हैं. हाल ही में युवराज की मां शबनम सिंह ने बताया कि कैसे उनके क्रिकेटर बेटे ने उनकी मुलाकात उनकी अंग्रेजन बहू से करवाई थी.
शबनम ने बताया कि उसका बेटा उसे कभी किसी भी उसकी बर्थडे पार्टी में नहीं बुलाता था. लेकिन एक पार्टी में युवराज ने डिसाइड किया कि वो पार्टी में मुझे इनवाइट करेगा. साथ ही उसे बुलाएगा और दुनिया के सामने होने वाली उसकी वाइफ के तौर पर एंट्रोड्यूस करवाएगा.
कर्ली टेल्स के बात करते हुए शबनम ने बताया कि मेरी टिकट मुंबई के लिए बुक थी. मुझे एक समारोह में शामिल होना था. लेकिन युवराज ने आयोजकों को धमकी दी कि मुझे उस विमान में चढ़ जाना चाहिए.
शबनम ने उस मोमेंट को एक्सप्लेन करके हुए बताया जब उन्होंने हेजल को पहली बार देखा था. इन्होंने कहा कि मैं जैसे ही पार्टी में एंटर हुई तो देखा कि एक लड़की बैठी हुई है और युवराज की तरफ पॉपकार्न फेंक रही है.
वहीं, युवराज उसे मुंह से कैच कर रहा है. कुछ इस तरह था कि मैं पॉपकार्न फेंक रही हूं तुम उसे कैच करो. तभी मैंने उसे कहा कि तुम्हें ये स्टोरी यहां रिवील नहीं करनी चाहिए. वो उसे पसंद करता था और चाहता था कि मैं उससे मिलूं. तो मैं इस तरह से क्यूट लिटिल गर्ल से मिली वो भी पहली बार.
ट्रेन्डिंग फोटोज़