Rom-Com Film: हर किसी को फिल्म देखना काफी पसंद आता है. अगर आप भी फिल्म देखने के शौकीन है और आपको कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस देखने का शौक है, तो आज हम आपके लिए 4 ऐसी फिल्में लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आपको काफी मजा आने वाला है. आप इस फिल्म में रोमांस के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी का मजा भी ले सकते हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में.
फिल्म देखना किसे पसंद नहीं होता है आप भी फिल्मों के शौकीन है, तो आज हम आपके लिए कॉमेडी के तड़के के साथ रोमांटिक मूवी लेकर आए हैं, जिसे देखकर आपको रिलेशनशिप की एक ताकत महसूस होगी. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में...
लिस्ट में पहले नंबर पर है ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’. आपको बता दे कि यह फिल्म साल 1995 में रिलीज हुई थी यह 90 के दशक की सबसे प्रसिद्ध फिल्म थी इस फिल्म में आपको एक क्लासिक रोमांटिक के साथ-साथ भरपूर कॉमेडी का तड़का भी देखने को मिलता है. इस फिल्म में शाहरुख खान और काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई है
दूसरे नंबर पर है ‘कुछ-कुछ होता है’ फिल्म मौजूद है. ये फिल्म साल 1998 में सिनेमाघर में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में आपको कॉमेडी के साथ-साथ रोमांस देखने को मिलता है. इस फिल्म में मुख्य भूमिका शाहरुख खान और काजोल ने निभाई है. ये फिल्म रोमांस और कॉमेडी ड्रामा से भरी फिल्म है अगर आपको रोमांटिक फिल्में पसंद है तो आप इस फिल्म को जरूर देख सकते हैं
तीसरे नंबर पर है साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म ‘हम तुम’. इस फिल्म को यशराज फिल्म्स के बैनर के नीचे बनाया गया था. इस फिल्म का निर्माण आदित्य चोपड़ा ने किया था. यह एक बेहद रोमांटिक और कॉमेडी से भरी फिल्म है अगर आपको रोमांस के साथ कॉमेडी देखना चाहते हैं तो आप यह फिल्म जरूर देख सकते हैं.
साल 2013 में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘ये जवानी है दीवानी’ बेहद रोमांटिक और कॉमेडी से भरी फिल्म है इस फिल्म के निर्देशक अयान मुखर्जी है इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ दीपिका पादुकोण, आदित्य राय कपूर जैसे बड़े सितारे नजर आए हैं अगर आपको कॉमेडी के साथ रोमांस का भी मजा लेना है तो आप यह फिल्म देख सकते हैं
ट्रेन्डिंग फोटोज़