Actress Married Muslim: 'तनु वेड्स मनु', 'वीरे दी वेडिंग', 'अमाया', 'गुजारिश' और 'रांझणा' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोहा मनवा चुकी स्वरा भास्कर लंबे वक्त से स्क्रीन से गायब हैं. स्वरा ने फहाद अहमद से शादी की. जिसके बाद वो मदरहुड एन्जॉय कर रही हैं.
स्वरा भास्कर का 9 अप्रैल को बर्थडे हैं. ऐसे में हम आपको उन हसीनाओं के बारे में बताएंगे जो खुद तो धर्म से हिंदू है लेकिन प्यार के खातिर के दूसरा धर्म स्वीकार कर लिया है.
मंसूर अली खान पटौदी को शर्मिला टैगोर दिल दे बैठी थीं. शर्मिला बंगाली परिवार से थीं तो वहीं मंसूर मुस्लिम. लिहाजा, शर्मिला ने मुस्लिम धर्म अपनाकर मंसूर की बेगम बन गईं.
बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं आयशा टाकिया ने भी इंटरफेथ वेडिंग की. आयशा का दिल फरहान आजमी के लिए धड़का और धर्म परिवर्तन कर लिया.
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ की लव स्टोरी से तो हर कोई वाकिफ है. दीपिका ने शोएब से शादी करने के लिए मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम रुहान है.
कहा जाता है कि सैफ से शादी करने के लिए अमृता ने भी धर्म चेंज कर लिया था. दोनों के बीच उम्र का 12 साल का अंतर था. लेकिन शादी के 13 साल बाद दोनों अलग हो गए.
ट्रेन्डिंग फोटोज़