Longest Running Bollywood Movie: बॉलीवुड में कई ऐसी फिल्में रिलीज हुई हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर खुब राज किया है. आज कि इस स्टोरी में 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो सिनेमाघरों में सबसे लंबे समय तक लगी रही थी.
आज कि इस स्टोरी में 5 ऐसी फिल्मों के बारे में बताएंगे, जो बॉक्स ऑफिस सबसे लंबे समय तक लगी रही हैं. इस लिस्ट में शाहरुख खान से लेकर काजोल तक की फिल्में मौजूद हैं. आइए जानते हैं इन फिल्मों के बारे में…
लिस्ट में पहला नाम शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' का नाम आता है. बता दें कि ये फिल्म आज भी मुंबई के माराठा मंदिर में लगी हुई है. बता दें कि ये फिल्म साल 1995 को रिलीज हुई थी.
दूसरे नंबर पर फिल्म ‘शोले’ का नाम आता है. आपको बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में लगभग 286 सप्ताह (5 साल) तक लगी रही थी. इस फिल्म का डायलॉग लोगों को आज भी जुबान पर याद है.
तीसरे नंबर पर ‘किस्मत’ फिल्म का नाम आता है. बता दें कि इस फिल्म को 2 लाख रुपये के बजट में तैयार किया गया था और इस फिल्म ने लगभग 1 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. आपको बता दें कि ये फिल्म सिनेमाघरों में लगभग 3 साल तक लगी रही थी.
चौथे स्थान पर ‘मुगल-ए-आजम’ फिल्म का नाम शामिल है. बता दें कि इस फिल्म में दिलीप कुमार और मधुबाला ने काम किया था. इस फिल्म को सिनेमाघरों में 150 सप्ताह तक लगी रही थी.
लिस्ट में आखिरी नाम ‘बरसात’ फिल्म का आता है, जो सिनेमाघरों में करीब 2 साल तक के लिए लगी रही थी. इस फिल्म को लोगों ने खुब पसंद किया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़