ग्लोइंग स्किन कौन नहीं चाहता? लेकिन महंगे प्रोडक्ट्स और पार्लर ट्रीटमेंट्स कराना हर किसी के बस की बात नहीं है. अगर आप भी चेहरे पर चमक लाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू उपाय की मदद लेकर अपने चेहरे को मिनटों में चमका सकते हैं. आइए जानते हैं ऐसे 5 देसी फेस मास्क के लिए जो आपके बजट में भी हैं और स्किन को देंगे नेचुरल ग्लो.
चंदन स्किन को ठंडक देता है, दाग-धब्बे कम करता है और स्किन को ब्राइट बनाता है. गुलाब जल स्किन को हाइड्रेट करता है और फ्रेश लुक देता है. इसे बनाने के लिए 1 बड़ा चम्मच चंदन पाउडर को पर्याप्त मात्रा में गुलाब जल में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहर पर अप्लाई करें और 15 मिनट बाद पानी से धुल लें. इससे आपके चेहरे पर ग्लो आ सकता है.
यह मास्क हमारी दादी-नानी का आजमाया हुआ नुस्खा है और आज भी बहुत लोकप्रिय है. हल्दी स्किन की सूजन कम करती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाती है. बेसन डेड स्किन हटाकर चेहरे को क्लीन और ऑयल-फ्री बनाता है. इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन में एक चुटकी हल्दी मिलाएं. अब इसमें नींबू के रस और गुलाब जल की कुछ बूंदें मिलाकर एक चिकना पेस्ट तैयार कर लें. इसे अपने चेहरे पर लगाएं, 15-20 मिनट के गुनगुने पानी से धो लें. इससे आपका चेहरा खिल उठेगा.
कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड की मात्रा होती है, जो डेड स्किन को हटाकर त्वचा की बनावट में सुधार लाने में मदद करता है. यह एक सौम्य क्लींजर है जो त्वचा को पोषण देता है जब इसमें केसर मिलाया जाता है, जो त्वचा की ग्लो और ब्राइटनेस बढ़ाने का काम करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए केसर की कुछ रेशों को 2 बड़े चम्मच कच्चे दूध में 30 मिनट के लिए भिगोएं. इस पेस्ट को रुई की सहायता से अपने चेहरे पर लगाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें.
मुल्तानी मिट्टी चेहरे की देखभाल के लिए अच्छी मानी जाती है. यह चेहरे से ऑयल और गंदगी सोखकर पोर्स को डीप क्लीन करती है, जिससे पिंपल्स नहीं होते. अगर मुल्तानी मिट्टी को दही के साथ मिलाया जाए तो चेहरे पर अलग ही निखार देखने को मिलता है. दही स्किन को मॉइस्चर देता है और सॉफ्ट बनाता है. इस फेस पैक को बनाने के लिए 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी को 1 बड़ा चम्मच दही के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 20-25 मिनट बाद चेहरा धुल लें. इससे आपका चेहरा मुलायम और तरोताजा हो जाएगा.
नीम और तुलसी दोनों में एंटी-बैक्टीरियल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो पिंपल्स, दाग-धब्बे और रेडनेस को दूर कर चेहर पर निखार लाने का काम करती हैं. ये स्किन को हेल्दी और क्लीन रखती हैं. तुलसी और नीम के ताजा पत्तों को पीसकर गुलाब जल के साथ चेहर पर लगाने से दाग-धब्बे दूर होते हैं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएँ और 20 मिनट तक लगा रहने दें. इससे आपकी त्वचा पर निखार आएगा.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी इसे अपनाने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
ट्रेन्डिंग फोटोज़