Sanjay Kapur Property Inherit: संजय कपूर (Sunjay Kapur) की मौत के सदमे से प्रिया सचदेव टूट गई है. इसके अलावा उनकी दोनों एक्स वाइफ के लिए भी ये काफी ज्यादा शॉकिंग है. 10,300 करोड़ की संपत्ति के मालिक की ऐसी मौत हर किसी के गले से नीचे नहीं उतर रही. लेकिन, सच तो यही है कि अब अमीर बिजनेसमैन संजय कपूर इस दुनिया में नहीं रहे. संजय कपूर की मौत के बाद सबसे ज्यादा ये सवाल लोगों के जहन में उठ रहा है कि आखिर उनकी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के बच्चों को क्या मिलेगा.चलिए आपको इस सवाल का जबाव इस लेखे जोखे से बताते हैं.
संजय कपूर ऑटो कंपोनेंट निर्माता सोना कॉमस्टार के अध्यक्ष थे. 2015 में पिता की मौत के बाद उन्होंने ने ही कार्यभार संभाला और कंपनी को ऊंचाइयों पर लेकर गए. संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार देखते ही देखते दुनिया की टॉप ऑटो कंपोनेंट फर्मों में से एक बन गई.
फोर्ब्स के मुताबिक 2022 से 2024 में संजय कपूर की कंपनी अपने चरम पर थी. जो कि 13,000 करोड़ पहुंच गई थी. जबकि इनकी मौत के वक्त उनकी कुल नेटवर्थ 10,300 करोड़ रुपये थी.
संजय कपूर के तीन बच्चे हैं. दूसरी एक्स वाइफ करिश्मा कपूर से उनका एक बेटा कियान है और बेटी समायरा है. जबकि तीसरी बीवी प्रिया सचदेव से संजय का एक बेटा अजरियास है. फिलहाल, इन तीनों में से कोई भी कंपनी का हिस्सा नहीं है. इसलिए इस समय उनके हाथ में जाने की उम्मीद नहीं है.
हमारी सहयोगी वेब साइट India.com के अनुसार संजय की बहनें कंपनी का प्रबंधन करने के लिए आगे आ सकती हैं. जबकि मौजूदा बोर्ड काम देखता रहेगा. वहीं, हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक संजय कपूर की संपत्ति का प्रबंधन अब उनकी वाइफ प्रिया सचदेव को सौंपा जाएगा. हालांकि करिश्मा और उनके दोनों बच्चे भी इसका ख्याल रखेंगे. लेकिन फिलहाल कुछ भी आधिकारिक तौर पर कंफर्म नहीं है.
ऐसे में सवाल ये उठता है कि संजय कपूर की एक्स वाइफ करिश्मा कपूर के बच्चों को अपने पिता की प्रॉपर्टी में से क्या मिलेगा. क्या वो इस संपत्ति के वारिस होंगे. इन सब बातों का खुलासा एक रिपोर्ट में किया गया. इस रिपोर्ट के मुताबिक संजय ने अपने बच्चों के लिए प्लानिंग की थी. संजय ने अपने दोनों बच्चों समायरा और कियान के लिए 14 करोड़ के बॉन्ड गिफ्ट में दिए थे.इसके अलावा रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया कि 10-10 लाख रुपये मासिक आय भी उन्हें मिलेगी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़