Advertisement
trendingPhotos2802870
photoDetails1hindi

अर्चना पूरन सिंह या नवजोत सिंह सिद्धू...कौन ले रहा कपिल शर्मा के शो में सबसे मोटी फीस? शॉकिंग है सच

Navjot Singh Sidhu Vs Archana Puran Singh: कपिल शर्मा का कॉमेडी शो 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' एक बार फिर से नेफ्लिक्स पर लौट रहा है. इस शो के तीसरे सीजन में इस बार अर्चना पूरन सिंह के अलावा हंसी के ठहाके लगाने वाली कुर्सी पर नवजोत सिंह सिद्धू भी नजर आएंगे. जिसकी वजह से इस शो को लेकर फैंस का एक्साइटमेंट काफी ज्यादा है. ऐसे में सवाल उठता है कि अर्चना और सिद्धू में से कौन सबसे मोटी फीस ले रहा है. चलिए आपको बताते हैं.

 

6 साल बाद लौट रहे नवजोत

1/5
6 साल बाद लौट रहे नवजोत

कपिल के शो में नवजोत सिंह सिद्धू 6 साल बाद लौट रहे है. जिसे लेकर फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे. शो के प्रोमो भी सामने आ गए हैं जिसमें सिद्धू हंसी के ठहाके लगाते नजर आए. ऐसे में एक कुर्सी पर दो दिग्गज हस्तियों के एक साथ आने की वजह से इस शो का काफी बज बना हुआ है.

अर्चना को मिल रही इतनी फीस

2/5
अर्चना को मिल रही इतनी फीस

ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर अर्चना या फिर सिद्धू कौन सबसे मोटी फीस ले रहा है. siasat की रिपोर्ट के मुताबिक कपिल शर्मा के एक एपिसोड की अर्चना पूरन सिंह 10 से 12 लाख रुपये चार्ज करती हैं. हालांकि आधिकारिक तौर पर कोई भी कंफर्मेशन नहीं है.

सिद्धू की शायरी के लोग मुरीद

3/5
सिद्धू की शायरी के लोग मुरीद

वहीं, नवजोत सिंह सिद्धू की बात करें तो वो शो में अपनी शायरी से लोगों के दिलों पर खास जगह बना लेते हैं. वहीं, छा गए गुरु कहने के अंदाज की तो बात ही अलग है. ऐसे में कपिल के शो में सिद्धू की वापसी शो को एक बार फिर से हिट बनाने का तगड़ा फॉर्मूला हो सकती है.

सिद्धू ले रहे इतनी तगड़ी फीस

4/5
सिद्धू ले रहे इतनी तगड़ी फीस

पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिद्धू इस शो के एक एपिसोड की करीबन 30 से 40 लाख रुपये फीस ले रहे हैं. ऐसे में आप अंदाजा लगा सकते हैं कि वो अर्चना के मुकाबले शो के एक एपिसोड दोगुनी और तीन गुनी फीस चार्ज कर रहे हैं. 

21 जून को होगा स्ट्रीम

5/5
21 जून को होगा स्ट्रीम

खास बात है कि बीते 6 साल में सिद्धू भले ही कपिल के शो में बतौर जज नहीं दिखे. लेकिन वाइफ के साथ शो के एक एपिसोड में बतौर मेहमान जरूर आए थे. 'द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो' का तीसरा सीजन 21 जून, 2025 से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;