Advertisement
trendingPhotos2711546
photoDetails1hindi

प्रेग्नेंसी में पहली बीवी को धोखा दे रहे थे ओमपुरी, बच्चे की मौत के बाद भिजवाए थे पैसे, सीमा कपूर का खुलासा

Om Puri First Wife Seema: ओमपुरी बॉलीवुड के वो दिग्गज एक्टर हैं जिनकी एक्टिंग का हर कोई मुरीद है. वो किरदारों में ऐसे ढल जाया करते थे कि ऐसा लगता था कि मानों वो रोल उन्हीं के लिए गढ़ा गया हो. इन्होंने अपने करियर में 300 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. जिसमें बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड भी शामिल है. लेकिन एक्टर के निधन के कई साल बाद ओमपुरी की पहली वाइफ सीमा ने एक्टर को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

ओमपुरी की पहली बीवी का खुलासा

1/6
ओमपुरी की पहली बीवी का खुलासा

66 साल की उम्र में ओमपुरी का साल 2017 में हार्ट अटैक की वजह से इंतकाल हो गया था. एक्टर के निधन के कई साल बाद इनकी पहली बीवी सीमा कपूर ने अपनी निजी लाइफ को लेकर कई बातें रिवील की.सिद्धार्थ कनन को यूट्यूब में दिए गए इंटरव्यू में सीमा ने कई खुलासे किए.

इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था कांड

2/6
इस फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ था कांड

इस बातचीत में सीमा ने उस वक्त को याद किया जब 'सिटी ऑफ जॉय' मूवी की शूटिंग चल रही थी. इन्होंने कहा कि वो वक्त उनकी जिंदगी का सबसे स्ट्रेसफुल समय रिलेशनशिप को लेकर था.विधु विनोद चोपड़ा की पहली वाइफ रेनू सलूजा मेरी बहुत अच्छी दोस्त है. उसे उस अफेयर के बारे में पता है. लेकिन मुझे ना तो उसने और ना ही सुधीर मिश्रा ने और बाकी लोगों ने ज्यादा कुछ बताया. उन्हें ऐसा लगा कि ऐसा कुछ भी सीरियस नहीं है.उन्हें लगा कि वो शूट के बाद अपनी लाइफ में वापस लौट जाएंगे. मुझे अफेयर के बारे में बहुत बाद में पता चला. वो भी जब में दिल्ली आई तब.

 

खुद आकर कही अफेयर की बात

3/6
खुद आकर कही अफेयर की बात

ओमपुरी ने मुझे बताया कि वो किसी और को डेट कर रहे हैं. मेरे दोस्तों ने उस वक्त मुझसे कहा कि वो सिर्फ मेरा ध्यान आकर्षित करने के लिए ऐसा बोल रहे हैं. लेकिन उनकी आवाज की टोन थोड़ी अलग थी. तब मुझे समझ में आया कि नहीं, इस बार कुछ सीरियस है. 

सब कुछ कर रही थी अनदेखा

4/6
सब कुछ कर रही थी अनदेखा

सीमा ने कहा कि 'जब मैं बाद में उनसे मिली,तो उन्होंने कुछ नहीं कहा और मुझे लगा कि सब ठीक है. वो जल्द ही शूटिंग के लिए शहर से बाहर चले गए. उस वक्त उनके लिए बहुत सारे खत आते थे. कुछ लव लेटर भी थे. लेकिन मैं उन्हें फाड़ देती थी क्योंकि मैं कभी भी उन्हें तलाक नहीं देना चाहती थी. बावजूद, इसके कि मुझे पता था कि उनका अफेयर चल रहा है.' 

प्रेग्नेंसी में दिया धोखा

5/6
प्रेग्नेंसी में दिया धोखा

'मैं सब कुछ ठीक करना चाहती थी,क्योंकि मैं प्रेग्नेंट थी. उसे पता था कि मैं प्रेग्नेंट हूं, लेकिन इससे नंदिता असुरक्षित फील कर रही थी.. ... चीजें बहुत ज्यादा खराब हो गई थीं. एक रात, मैंने फैसला किया कि छोड़ दूंगीं. लेकिन फिर दूसरे ही पल लगा कि सब कुछ ठीक हो जाएगा. लगा कि वो मुझे याद करेगा. ये सब कुछ आसान नहीं था. 

 

बच्चा खोने के बाद भिजवाए थे पैसे

6/6
बच्चा खोने के बाद भिजवाए थे पैसे

'मेरा बेबी भी सर्वाइव नहीं कर सका था. उस वक्त ओमपुरी ने सेक्रेटरी के जरिए 25,000 रुपये भिजवाए थे. कम्पनसेशन के तौर पर. लेकिन मैंने उस रकम को लेने के मना कर दिया था.' आपको बता दें, ओमपुरी ने साल 1990 में सीमा कपूर से शादी की थी. लेकिन इन दोनों की शादी महज 8 महीने ही चली. इसके बाद एक्टर ने नंदिता पुरी से शादी की.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;