Actress Real Face Without Makeup: कैमरे के सामने तो आपने कई हसीनाओं को देखा होगा. लेकिन, आज हम आपको 80s की एक्ट्रेस का बिना मेकअप लुक दिखाते है. इनमें से कई हसीनाएं तो ऐसी हैं जिनकी खूबसूरती बिना मेकअप वैसी की वैसी है. लेकिन कुछ हसीनाओं का बिना मेकअप लुक ऐसा है जिनकी फोटो देखने के बाद आपका इन्हें पहचानना भी मुश्किल हो जाएगा.
तो चलिए आपको 80s की टॉप एक्ट्रेस का बिना मेकअप लुक फोटोज में दिखाते हैं.
'प्यार झुकता नहीं' और 'वो सात दिन' जैसी फिल्मों से हिंदी सिनेमा जगत में पद्मिनी कोल्हापुरे ने खूब नाम कमाया. ये पर्दे पर इतनी खूबसूरत लगती थीं कि लोग इनकी एक झलक देखकर दीवाने हो जाते थे. देखिए इस हसीना का बिना मेकअप लुक.
पर्दे पर अनीता राज ने भी खूब जलवा दिखाया जिसमें 'साजिश', 'असली नकली', 'एक और सिकंदर' और 'गुलामी' जैसी फिल्मों से इन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. जिसके बाद टीवी का रुख कर लिया. देखिए इस हसीना का बिना मेकअप लुक. इसे देखकर आपको पहचानना मुश्किल हो सकता है.
'दूध का कर्ज', 'एक लड़का और एक लड़की', 'इल्जाम' जैसी कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी नीलम कोठारी ने बड़े पर्दे पर कई साल तक राज किया. फिलहाल, ये बॉलीवुड से भले ही दूर हैं लेकिन रियलिटी शो में जरूर नजर आई थीं. देखिए बिना मेकअप इस हसीना की ये फोटो.
तब्बू की बड़ी बहन फराह नाज ने कई फिल्मों में नजर आईं. जिसमें 'शिखर', 'अचानक','दिलजला' और 'ताकत' शामिल हैं.लेकिन, पॉपुरैलिटी के बाद एक्ट्रेस ने शादी करके घर बसाया और फिल्मों से दूर हो गईं. देखिए इनकी ये बिना मेकअप लुक वाली फोटो.
'तहलका', 'क्लर्क' और 'खून भरी मांग में नजर आ चुकी सोनू वालिया ने भी 80s के दौर में खूब नाम कमाया. लेकिन, क्या आपने कभी इन फिल्मों में नजर आने वाली सोनू वालिया को देखा है. अगर नहीं तो एक बार उनका ये बिना मेकअप लुक देख लीजिए.
'हम', 'रोटी की कीमत','जलजला', 'दरिया दिल', 'शिवा शक्ति' जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकी किमी काटकर भी बड़े पर्दे से लंबे वक्त से दूर हैं. अगर आप उनकी ये बिना मेकअप लुक वाली फोटो देख लेंगे तो उन्हें पहचानना मुश्किल हो जाएगा.
ट्रेन्डिंग फोटोज़