बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसी हसीनाएं हैं जिन्हें कंट्रोवर्सी का क्वीन कहा जाता है. 50-60 के दशक में माला सिन्हा का नाम हर जगह छाया हुआ था. एक्ट्रेस ने एक से एक बड़ी फिल्मों में लीड रोल अदा किया. देखते ही देखते ही माला सिन्हा के आगे ऑफर्स की झड़ी लग गई लेकिन उनसे एक ऐसी गलती हुई कि फिर वो गुमनामी वाली जिंदगी जीने के लिए मजबूर हो गईं. माला के नाम विवादों में इतना उछला कि उन्हें भी कंट्रोवर्सियल क्वीन का तमगा मिल गया. चलिए जानते हैं कि आखिर पीक पर पहुंचा माला सिन्हा का करियर किस तरह से बर्बाद हुआ था?
बता दें कि माला सिन्हा बॉलीवुड की महंगी एक्ट्रेस बन चुकी थी. एक फिल्म के लिए माला मुंहमांगी फीस तक मांगने लगी थीं. माला ने बॉलीवुड में 120 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया था. एक्ट्रेस ने इंडस्ट्री में 40 साल बिताए. इसमें से 20 साल तक तो उन्होंने राज ही किया.
माला सिन्हा ने कई बड़ी फिल्में की और उन्हें तमाम बड़े स्टार्स के अपोजिट कास्ट किया गया. एक्ट्रेस ने करियर के पीतक पर दिलीप कुमार, देव आनंद, राजेश खन्ना, राज कपूर और धर्मेंद जैसे सितारों के साथ काम किया था.
बता दें कि माला सिन्हा को काफी कंजूस भी बोला जाता है. इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रही माला सिन्हा घर में हेल्पर नहीं रखती थीं और हेक्टिक शेड्यूल के बीच घर का सारा काम खुद ही करती थीं.
माला की जिंदगी में एक समय ऐसा भी आया जब एक झटके में ही सब खत्म हो गया. टैक्स डिपार्टमेंट ने उनके घर छापा मारा. माला सिन्हा के बाथरूम की दीवार से 12 लाख रुपये मिले. इसके बाद माला ने कोर्ट-कचहरी के खूब चक्कर काटे. इस दौरान माला ने कोर्ट में कहा था कि इतने सारे पैसे उन्होंने देह व्यापार करके कमाए हैं. इस बयान के बाद माला को फिल्म इंडस्ट्री से बाहर कर दिया गया. इसके बाद उन्होंने कहा था कि ऐसा बयान उन्होंने पिता और वकील के कहने पर दिया था.
ट्रेन्डिंग फोटोज़