रवीना टंडन ने अपने दौर में एक्टिंग के साथ-साथ खूबसूरती का भी खूब जादू चलाया. वहीं, अब एक्ट्रेस की बेटी राशा थडानी भी उन्हीं के नक्शे कदमों पर चलती नजर आ रही हैं.
एक वक्त था जब रवीना टंडन के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में रहते थे. उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से लेकर खूबसूरती और दिलकश अदाओं का जादू देशभर के लोगों पर चलाया हुआ था. अब लगता है कि उनकी बेटी राशा थडानी मां की इस लिगेसी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
इन दिनों राशा थडानी खूब चर्चा में हैं. हर दूसरे दिन वह किसी न किसी कारण खबरों में रहने लगी हैं. वहीं, हाल ही में राशा ने फिल्म 'अजाद' से एक्टिंग की दुनिया में कदम भी रख लिया है. इस फिल्म में उनका आइटम सॉन्ग 'ऊई अम्मा' अब भी खूब धूम मचा रहा है. ऐसे में राशा के चाहने वालों की लिस्ट भी काफी लंबी हो गई है, जो उनकी एक झलक देखने के लिए बेताब रहते हैं.
राशा भी अपने फैंस के साथ जुड़ी रहने के लिए सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस बीच अब उन्होंने अपना एक नया लुक शेयर कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. लेटेस्ट फोटोशूट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत और स्टनिंग दिख रही हैं. यहां राशा ने कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करते हुए कई पोज दिए हैं.
फोटोज में राशा ब्लैक ट्यूब गाउन पहने हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इस लुक को सटल शाइनी बेस, न्यूड लिप्स और स्मोकी आई मेकअप से कंप्लीट किया है. इसके साथ एक्ट्रेस ने बालों को वेवी टच देकर ओप रखा है. वहीं, एक्सेसरीज के लिए कानों में ऑक्सीडाइज्ड ईयररिंग्स पहने हैं.
राशा थडानी का ये नया लुक अब उनके चाहने वालों के बीच काफी वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस से लेकर मशहूर सितारे भी एक्ट्रेस के इस लुक की तारीफें कर रहे हैं. राशा के चाहने वाले अब उन्हें फिर से नए अंदाज में पर्दे पर देखना का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़