Advertisement
trendingPhotos2804769
photoDetails1hindi

17 साल पहले एक्ट्रेस ने किए थे कास्टिंग डायरेक्टर के 300 टुकड़े, सोनम रघुवंशी की भी निकली थी 'गुरु', लाश के सामने बॉयफ्रेंड संग बनाए संबंध, फिर.....

Actress Who Murdered Casting Director: साल 2008 में फेमस एक्ट्रेस ने बॉयफ्रेंड जेरोम मैथ्यू के साथ मिलकर नीरज ग्रोवर की हत्या कर दी थी. इस हत्याकांड से उस वक्त मुंबई के गलियारों में हड़कंप मच गया था. पुलिस को फोन से सुराग मिला था, जिसके बाद एक्ट्रेस को 3 साल और बॉयफ्रेंड जेरोम को 10 साल की सजा हुई थी. चलिए जानते हैं कौन थी ये हसीना-

1/8

Actress Who Murdered Casting Director: इन दिनों हर किसी की जुबान पर सोनम रघुवंशी और राजा रघुवंशी का मामला चढ़ा हुआ है. इस हत्याकांड के बाद से हर किसी इंसान के होश उड़े हुए हैं. लेकिन जहां आपको एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री काफी चमकती हुई दिखाई देती है, उस पर भी कई धब्बे हैं. मनोरंजन की दुनिया में साल 2008 में एक ऐसा कांड हुआ था, जिसने पूरी दुनिया को हिला कर रख दिया था. एक पैन इंडिया एक्ट्रेस ने अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या कर दी थी. इतना ही नहीं, इसके बाद उसकी डेड बॉडी के सामने बॉयफ्रेंड से शारीरिक संबंध बनाए और फिर ऐश उड़ाई. चलिए बताते हैं उस एक्ट्रेस का नाम- 

2/8

दरअसल, वो एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि कन्नड़ एक्ट्रेस मारिया मोनिका सुसाइराज हिंदी फिल्मों में किस्मत आजमाने के लिए मुंबई आई थीं. तब उनकी मुलाकात बालाजी प्रोडक्शन हाउस कास्टिंग के डायरेक्टर नीरज ग्रोवर से हुई और अच्छे दोस्त बन गए थे. डायरेक्टर नीरज ग्रोवर ने मारिया मोनिका को काम दिलाने में काफी मदद की थी. एक्ट्रेस मारिया मोनिका ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ हत्याकांड रचा था.  

3/8

इस हत्याकांड में तीन लोग थे: एक्ट्रेस मारिया मोनिका सुसाइराज, नीरज ग्रोवर और एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड लेफ्टिनेंट जेरोम मैथ्यू. मारिया एक क्रिश्चियन फैमिली से आती हैं. एक्ट्रेस का परिवार मारिया की पढ़ाई खत्म होने के बाद उनकी शादी करवाना चाहता था. मारिया के पिता कंस्ट्रक्शन फर्म में काम करते थे. पढ़ाई खत्म होने के बाद मारिया को शादी नहीं करनी थी क्योंकि वह एक्ट्रेस बनना चाहती थी और हीरोइन बनने के लिए घर से फुर्र हो गई थी और बेंगलुरु शिफ्ट हो गई थी. बेंगलुरु में उन्होंने काम की तलाश शुरू की. काफी मेहनत के बाद उन्हें छोटे-मोटे रोल मिलते थे.

4/8

साल 2002 में एक्ट्रेस मारिया को एक बड़ा ब्रेक मिला था, लेकिन वो फिल्म फ्लॉप साबित हुई. इसके बाद मारिया ने कुछ बड़ा करने के लिए सोच लिया था और वह सामान लेकर मुंबई आ गईं. मुंबई में उन्होंने काफी काम की तलाश की. थोड़े वक्त बाद ऑडिशन के दौरान मारिया की मुलाकात नीरज ग्रोवर से हुई. इसी दौरान दोनों के नंबर एक्सचेंज हो गए और बातचीत शुरू हो गई. नीरज ने भी मारिया को दिलासा दिया कि कुछ न कुछ काम मिल ही जाएगा. 

5/8

धीरे-धीरे वक्त गुजरता गया और दोनों एक-दूसरे के करीब आते गए और फिर मारिया नीरज के ही घर शिफ्ट हो गईं. उस दौर तक नीरज कई रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके थे और एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस के साथ काम कर रहे थे. मारिया को यकीन हो गया था कि अगर वह नीरज के साथ रहेगी तो वो उसे कहीं न कहीं काम दिलवा ही देगा. लेकिन नीरज की हर मेहनत फेल हो रही थी और मारिया को कहीं काम नहीं मिल रहा था. किसी न किसी वजह से मारिया रिजेक्ट हो जाती थीं.

6/8

इस कहानी में दूसरा ट्विस्ट ये था कि मारिया पहले से रिलेशनशिप में थी. मारिया की बॉयफ्रेंड इंडियन आर्मी में जेरोम के साथ सगाई होने वाली थी, जो फिलहाल पुणे में पोस्टेड था. इस बारे में नीरज को कुछ नहीं पता था. दोनों एक-दूसरे के करीब आ रहे थे और इस दौरान मारिया नीरज के साथ लिव-इन में भी रही. कुछ वक्त बाद मारिया ने दूसरे घर में शिफ्ट होने का फैसला किया क्योंकि नीरज कुछ मदद नहीं कर पा रहा था. नीरज ने भी मारिया की बात मान ली और उसने कहा था कि वो उसके साथ घर शिफ्टिंग में मदद करेगा. उस दिन 7 मई 2008 की तारीख थी, जब दोनों साथ में थे.   

7/8

नीरज को क्या पता था कि 7 मई 2008 का दिन उसके लिए आखिरी है. क्योंकि 8 मई 2008 को नीरज ग्रोवर की हत्या हो गई. मारिया के घर अचानक उनका बॉयफ्रेंड जेरोम मैथ्यू आया और उसने देखा कि नीरज मारिया के बेडरूम में हैं तो वह भड़क गया और सीधे नीरज को पीटना शुरू कर दिया. जेरोम गुस्से में लाल-पीला हो गया था और नीरज को मार रहा था, रुक ही नहीं रहा था. इतने में जेरोम किचन से चाकू ले आया और नीरज में घोंपता चला गया. जिसके बाद नीरज ने दम तोड़ दिया.

8/8

मारिया मोनिका सुसाइराज और जेरोम मैथ्यू को लेकर कहा जाता है कि दोनों ने नीरज की लाश के सामने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए थे. इसके बाद दोनों ने नीरज की लाश के 300 टुकड़े कर दिए और फिर उन्हें ठिकाने लगाने का इंतजाम किया. ये मामला मारिया की एक गलती के वजह से खुला था, क्योंकि नीरज का फोन मारिया की जींस में रह गया था. उस फोन के वजह से पुलिस मारिया तक पहुंची. आखिर में इस मामले में मारिया मोनिका सुसाइराज को 3 साल की सजा हुई और जेरोम मैथ्यू को 10 साल की सजा मिली थी. बता दें कि साल 2011 में राम गोपाल वर्मा ने मारिया पर एक क्राइम थ्रिलर फिल्म नोट ए लव स्टोरी भी बनाई थी.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;