Saiyaara Movie: फिल्म ‘सैयारा’ से अहान पांडे ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है उनकी पहली फिल्म ‘सैयारा’ बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती दिख रही है. हालांकि आज हम आपको इस स्टोरी में 5 ऐसे एक्टर्स के बारे में बताएंगे जिनकी डेब्यू फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी आईए जानते हैं इन स्टार्स के बारे में...
अहान पांडे की फिल्म ‘सैयारा’ इन दोनों सिनेमा घरों में खूब धूम मचा रही है लोग इस फिल्म को खूब पसंद कर रहे हैं अहान पांडे की यह डेब्यू फिल्म है यह फिल्म हिट होगी या फ्लॉप यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा लेकिन मेर्क्स को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं अहान पांडे की किस्मत यह फिल्म बदल चुकी है आज हम आपको 5 ऐसे सेलेब्स के बारे में बताएंगे जिनकी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी और वह सुपरस्टार बन गए थे.
लिस्ट में पहला नाम रितिक रोशन का आता है. रितिक ने अपने डेब्यू फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से बॉलीवुड में कदम रखा था यह फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी इस फिल्म में रितिक रोशन के लूक को लोगों ने खूब पसंद किया था रितिक ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग और अमेजिंग डांस स्किल दिखाए थे आज वह बॉलीवुड के बेहतरीन स्टार में शुमार हो चुके हैं
दूसरे नंबर पर सुशांत सिंह राजपूत का नाम काबिज है सुशांत सिंह पहले टीवी सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में काम करते थे, जब उन्होंने बॉलीवुड में अपनी डेब्यू फिल्म ‘काई पो छे’ से कदम रखा था. उनकी फिल्म लोगों को खूब पसंद आई थी. हालांकि आज हमारे बीच भले ही सुशांत नहीं हैं. लेकिन फिर भी लोग उनसे उतना ही प्रेम करते हैं.
तीसरे स्थान पर रणवीर सिंह का नाम आता है रणवीर सिंह ने पहली फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. ये फिल्म लोगों को काफी पसंद आई थी और यह बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की थी आज के समय में रणवीर सिंह एक बेहतरीन स्टार बन चुके हैं आज कोई भी प्रोड्यूसर उन पर आंख बंद करके पैसे लगाने को तैयार हो जाता है.
चौथे स्थान पर शाहिद कपूर का नाम शामिल है एक समस्या था जब शाहिद कपूर बैकग्राउंड डांसर के तौर पर बॉलीवुड में काम करते थे. लेकिन जब उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया तो उनकी पहली फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया उनकी पहली फिल्म ‘इश्क विश्क’ थी. लोगों ने शाहिद कपूर को चॉकलेटी बॉय का टाइटल भी दे दिया था आज शाहिद कपूर बॉलीवुड का एक जाना माना चेहरा है.
लिस्ट में आखिरी नाम वरुण धवन का आता है. वरुण धवन को बॉलीवुड में लोग एनर्जी का पावर हाउस भी कहते हैं. वरुण धवन ने बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से डेब्यू किया था यह फिल्म बड़ी हिट हुई थी. आज के समय में वरुण धवन इंडस्ट्री का एक जाना माना चेहरा है
ट्रेन्डिंग फोटोज़