Advertisement
trendingPhotos2856224
photoDetails1hindi

Airtel नहीं होने देगा अपने यूजर्स को बोर! 5G डाटा के साथ दे रहा Netflix, Hotstar, Prime फ्री, जानें डील

Airtel ने अपने प्लान्स और स्मार्ट सर्विस की वजह से टेलिकॉम सेक्टर में अपनी एक जबरदस्त पहचान बना ली है. अपने यूजर्स को सुविधा देने के लिए एयरटेल ने अपने प्लान्स को अलग अलग सेक्शन में बांटा है.

1/5

Airtel के पास आपको हर कैटेगरी में कोई न कोई प्लान मिल ही जाएगा. कंपनी ने अपने यूजर्स की जरूरत के मुताबिक हर कैटेगरी में सस्ते से लेकर महंगे तर सभी प्लान्स रखे हैं. वहीं, कीमत के साथ-साथ रिचार्ज प्लान्स की सर्विस भी बदलती जाती है. कई प्लान्स में बहुत सारी फ्री सुविधाएं भी एयरटेल अपने यूजर्स को दे रहा है, इसमें OTT सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड 5G डेटा, हैलो ट्यून्स, स्ट्रीमप्ले जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

2/5

एयरटेल ने एक जबरदस्त ऑफर निकाला है. अब एयरटेल के सभी ग्राहकों को एक ऐसा खास प्लान मिलेगा जिसकी कीमत लगभग 17,000 रुपये है, लेकिन उन्हें यह पूरी तरह फ्री में मिलेगा. इस टूल का नाम है Perplexity Pro, जो एक एडवांस AI बेस्ड सर्च इंजन है. आप इस ऑफर का फायदा Airtel Thanks ऐप से उठा सकते हैं. यह ऑफर 17 जुलाई 2025 से शुरू होकर 17 जनवरी 2026 तक चलेगा. अगर आप OTT स्ट्रीमिंग के शौकीन हैं तो एयरटेल के कई प्लान्स में  नेटफ्लिक्स, जियो हॉटस्टार, अमेजन प्राइम और सोनी लिव समेत दूसरे कई ऐप्स का फ्री सब्सक्रिप्शन. चलिए इस किफायती प्लान के बारे में जानते हैं.

 

3/5

अगर आप 279, 598, 1729 या 1798 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज प्लान लेते हैं तो आपको Netflix का सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलेगा. वहीं अगर आपको Amazon Prime का फ्री सब्सक्रिप्शन चाहिए तो इसके लिए आपको 1199 या 838 रुपये वाला प्लान लेना पड़ेगा.

4/5

अगर आप 1729, 1029, 598, 398 या 279 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज कराते हैं तो आपको जियो हॉटस्टार का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है. इसी तरह 451, 279, 195 या 100 रुपये का डाटा रिचार्ज प्लान लेने पर उसमें भी जियो हॉटस्टार का सब्सक्रिप्शन फ्री दिया जा रहा है. यानी अब एयरटेल अपने रिचार्ज के साथ एंटरटेनमेंट का भी मजा दे रहा है वो भी बिना कोई एक्स्ट्रा खर्च के.

5/5

अगर आप एयरटेल के 1798, 1199, 1029, 979, 838, 449 या 398 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो आपको फ्री में अनलिमिटेड 5G डेटा मिलेगा. यानि आप इन प्लान्स के साथ 5G इंटरनेट का इस्तेमाल जितना चाहें उतना कर सकते हैं. एयरटेल अपने यूजर्स को कई सारे रिचार्ज प्लान्स में अनलिमिटेड 5G डेटा एक्सेस करने की सुविधा देता है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;