Advertisement
trendingPhotos2877102
photoDetails1hindi

ये सफर नहीं है आसान, ट्रेन पकड़ने के लिए चढ़नी पड़ती है 8000 फीट की चढ़ाई, फिर भी खचाखच भरी रहती है रेल, दुनियाभर से पहुंचने हैं लोग

Ghum Railway Station:  भारतीय रेलवे का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में है.  दार्जीलिंग रेलवे के दायरे में आने वाले इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब मिला है

Indian Railway Highest Railway Station

1/6
 Indian Railway Highest Railway Station

 

Indian Railway Highest Railway Station: दुनिया के चौथे सबसे विशाल रेल नेटवर्क वाले भारतीय रेलवे के पास करीब 7349 रेलवे स्टेशन हैं. देश का सबसे छोटा रेलवे स्टेशन ओडिशा के बांसपानी रेलवे स्टेशन है, जिसकी लंबाई सिर्फ 200 मीटर लंबा है, वहीं सबसे लंबा रेलवे स्टेशन हावड़ा जंक्शन है, जहां 23 प्लेटफॉर्म और रोजाना 600 से ज्यादा ट्रेनों का आना जाना है. ये तो हो गई छोटे और बड़े की बात लेकिन क्या आपको भारत के सबसे ऊंचे रेलवे स्टेशन के बारे में पता है. 7046 फीट की ऊंचाई पर बने इस रेलवे स्टेशन को देखने के लिए दुनियाभर से लोग आते हैं.  पहाड़ की चोटी पर बना ये रेलवे स्टेशन इतनी ऊंचाई पर है कि आप अपने हाथों से बादलों को छू सकते हैं.  

भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन

2/6
 भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन

 

भारतीय रेलवे का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल में है.  दार्जीलिंग रेलवे के दायरे में आने वाले इस रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड हेरिटेज का खिताब मिला है.  रेलवे स्टेशन का नाम घुम है, जो दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का एक स्टेशन है. इसकी ऊंचाई समुद्र तल से 7407 फीट है.   

150 साल से भी पुराना

3/6
 150 साल से भी पुराना

 

जितनी इसकी ऊंचाई है, उतनी ही उम्र, 1879  में कोलकाता से दार्जिलिंग के बीच रेल लाइन बनाई गई. दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे का निर्माण हुआ और इसके साथ ही घूम रेलवे स्टेशन बनाया गया.  

भारत का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन

4/6
 भारत का सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन

  भारत का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन न केवल ऊंचा है बल्कि सबसे खूबसूरत भी है. दुनियाभर के रेलवे स्टेशनों की खूबसूरती के मामले में इसका नंबर 14वां है. इस रेलवे स्टेशन पर सिर्फ एक टॉय ट्रेन चलती है. जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग जाने वाली टॉय ट्रेन घुम स्‍टेशन से होकर गुजरती है.  

 

16627 फीट ऊंचा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन

5/6
  16627 फीट ऊंचा दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन

  दुनिया की सबसे ऊंची रेलवे लाइन और सबसे ऊंचा रेलवे स्टेशन तिब्बत का तांगगुला रेलवे स्टेशन है. 16627 फीट ऊंचाई पर बने इस रेलवे स्टेशन पर कोई स्टाफ नहीं होता. टिकट कटाने से लेकर स्टेशन के ऑपरेशन का पूरा काम ऑटोमेटिक तरीके से होता है, साल 2006 में इस रेलवे स्टेशन की शुरुआत की गई थी.  

सफर के दौरान पहनना पड़ता है ऑक्सीजन मास्क

6/6
 सफर के दौरान पहनना पड़ता है ऑक्सीजन मास्क

 

इस रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों में ऑक्सीजन मास्क होता है. काफी ऊंचाई पर होने की वजह से क्विंघाई-तिब्बत रेलवे लाइन पर ऑक्सीजन की मात्रा काफी कम हो जाती है, जिसकी वजह से फ्लाइट की तरह ही ट्रेन की हर सीट के ऊपर यात्रियों के लिए ऑक्सीजन मास्क होते हैं. 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;