मॉनसून के दौरान हिमाचल प्रदेश में घूमने का अपना एक अलग ही मजा है. बारिश के दौरान यहां की प्राकृतिक खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. वहीं इसके बाद यह प्रदेश ज्यादा हरा-भरा और मनमोहक हो जाता है. ऐसे में अगर आप भी बारिश के मौसम में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो आपको हिमाचल प्रदेश के 5 हिल स्टेशनों का रूख करना चाहिए. इनकी नेचुरल ब्यूटी आपको खूब अट्रैक्ट करेगी.
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला टूरिस्ट्स के लिए एकदम बेहतरीन है. जानकारी के लिए बता दें कि यहां मॉनसून में आपको कई शानदार नजारे देखने को मिलेंगे. यहां की प्राकृतिक आपको अट्रैक्ट करेगी. हल्की बारिश इसे हिल स्टेशन को और भी खूबसूरत बना देती है. आप चाडविक फॉल्स, जाखू मंदिर और मॉल रोड जैसी कई शानदार जगहों पर घूम सकते हैं.
हिमाचल प्रदेश के सबसे फेमस हिल स्टेशनों में शामिल मनाली टूरिस्ट्स के लिए जन्नत है. मानसून में यहां भारी बारिश होती है, जो इसे और भी आकर्षक बना देती है. बर्फ से ढके पहाड़ और हरियाली वाली घाटियां मंत्रमुग्ध कर देती हैं. यहां आप सोलंग वैली और हडिम्बा मंदिर आदि घूम सकते हैं.
टूरिस्ट्स के लिए धर्मशाला हिल स्टेशन बहुत ही जबरदस्त है. बता दें कि यहां आपको शांति का भी अनुभव होगा. आप यहां कई आकर्षक जगहों पर घूम सकते हैं. यहां आपको काफी अच्छा अनुभव मिलेगा. यानी की आप यहां के हर दृश्य की खूबसूरती महसूस कर सकेंगे.
डलहौजी एक छोटा और आकर्षक हिल स्टेशन है. यह हिल स्टेशन अपने देवदार के जंगलों, झीलों के लिए जाना जाता है. मानसून में यहां हल्की बारिश होने से प्राकृतिक खूबसूरती बढ़ जाती है. यह हिल स्टेशन ट्रेकिंग और कैंपिंग के लिए भी बेहतरीन विकल्प है.
मॉनसून में टूरिस्ट्स को कसोल हिल स्टेशन की विजिट का प्लान भी बनाना चाहिए. दरअसल यह हिल स्टेशन खूबसूरत दृश्यों, शांत वातावरण और रोमांचक एक्टिविटीज के लिए फेमस है. इसे "भारत का एम्स्टर्डम" भी कहा जाता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़