Advertisement
trendingPhotos2748714
photoDetails1hindi

भुवनेश्वर के पास बसे इस हिल स्टेशन के नजारे हैं बेहद खूबसूरत, गर्मियों में फॉरेन टूरिस्ट्स के लिए भी है परफेक्ट डेस्टिनेशन

भुवनेश्वर घूमने की प्लानिंग कर रहे टूरिस्ट्स के लिए यहां कई अद्भुत और शानदार जगहें मौजूद हैं. हालांकि हम आपको भुवनेश्वर के पास बसे एक अद्भुत हिल स्टेशन के बारे में बताएंगे, जो गर्मियों में आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकते हैं. आइए जानते हैं हिल स्टेशन की खूबसूरती के बारे में...

1/6

गर्मियों में अगर आपका कहीं घूमने का प्लान है, तो भुवनेश्वर आपके लिए एकदम परफेक्ट साबित हो सकता है. दरअसल भुवनेश्वर में कई ऐसी आकर्षक और शानदार जगहें मौजूद हैं, जो आपकी ट्रिप को यादगार बनाने में मददगार साबित होंगी. बता दें कि यहां हर साल बड़ी तादात में यहां सिर्फ भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग घूमने के लिए आते हैं. आस पास के राज्यों के टूरिस्ट्स का भी यहां तांता लगा रहता है. वहीं भुवनेश्वर के पास घूमने के लिए एक जबरदस्त हिल स्टेशन है, जो आपको जरूर विजिट करना चाहिए. आइए जानते हैं कौन सा खूबसूरत हिल स्टेशन है भुवनेश्वर के पास मौजूद?

महेंद्रगिरी हिल स्टेशन

2/6
महेंद्रगिरी हिल स्टेशन

ओडिशा में बेहतरीन हिल स्टेशन के रूप में महेंद्रगिरी हिल स्टेशन बसा हुआ है. बता दें कि इस हिल स्टेशन की खूबसूरती की चर्चा सिर्फ ओडिशा में ही नहीं, बल्कि पूरे देश भर में है. भुवनेश्वर के पास बसा यह हिल स्टेशन काफी शानदार है. अगर आप भुवनेश्वर घूमने का प्लान बनाएं, तो पास बसे इस हिल स्टेशन की ट्रिप की प्लानिंग भी कर सकते हैं. भुवनेश्वर से इस हिल स्टेशन की दूरी करीब 253 किमी है. हालांकि रास्तों के हिसाब से ये दूरी कम भी हो सकती है और थोड़ी बहुत बढ़ भी सकती है.

प्राकृतिक खूबसूरती

3/6
प्राकृतिक खूबसूरती

महेंद्रगिरी हिल्स की प्राकृतिक खूबसूरती मंत्रमुग्ध करने वाली है. इस हिल स्टेशन के हर एक दृश्य बहुत ही शानदार है. यह हिल स्टेशन हरे-भरे जंगलों, रोलिंग हिल्स और घाटियों से घिरा होने के चलते और भी ज्यादा खूबसूरत लगता है. नेचर लवर्स के लिए यह हिल स्टेशन किसी जन्नत से कम नहीं है. वहीं यहां से आपको सूर्योदय और सूर्यास्त का बहुत ही अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा. यह हिल स्टेशन टूरिस्ट्स के लिए काफी आकर्षक हिल स्टेशन है.

हिल स्टेशन का धार्मिक महत्व

4/6
हिल स्टेशन का धार्मिक महत्व

महेंद्रगिरी पर्वत या कहें हिल स्टेशन सिर्फ टूरिज्म के लिहाज से ही नहीं बल्कि धार्मिक दृष्टि से भी बहुत खूबसूरत है. दरअसल इस हिल स्टेशन के नजारे बहुत ही मंत्रमुग्ध करने वाले हैं. पौराणिक कथाओं में यहां के बारे में बताया जाता है कि भगवान परशुराम ने इस पर्वत पर तपस्या की थी. वहीं पांडवों द्वारा यहां कुछ मंदिर बनाते गए थे. यहां के भीम मंदिर, अर्जुन मंदिर और युधिष्ठिर मंदिर श्रद्धालुओं को काफी आकर्षित करते हैं.

एक्टिविटीज

5/6
एक्टिविटीज

महेंद्रगिरी हिल स्टेशन नेचर लवर्स के साथ ही एडवेंचर लवर्स के लिए भी एकदम परफेक्ट है. बता दें कि इस हिल पर टूरिस्ट्स को ट्रैकिंग और रॉक क्लाइंबिंग का जबरदस्त मजा मिलेगा. घने जंगलों और पहाड़ियों पर ट्रैकिंग करना काफी यादगार रहेगा. वहीं यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी बहुत अट्रैक्ट करेगी. इसके अलावा आपको यहां कई अन्य एक्टिविटीज करने का भी मौका मिलेगा.

शांत वातावरण

6/6
शांत वातावरण

अगर आप शहर की भीड़भाड़ और शोरगुल से थक गए हैं, तो महेंद्रगिरी आपके लिए बेहद एक शांत और आध्यात्मिक जगह है. दरअसल आपको यहां संता वातावरण मिलेगा. साथ ही यहां की प्राकृतिक सुंदरता आपको मंत्रमुग्ध भी करेगी. इसके अलावा यहां आपको योग करने का भी अनुभव मिलेगा. यहां आप शारीरिक और मानसिक शांति प्राप्त कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;