Advertisement
trendingPhotos2860618
photoDetails1hindi

कोई इत्र लगाकर करता है इश्क, कोई छीन लेता है घर! 5 जानवरों की कहानियां जो उड़ा देगी नींद

Bizarre Animal Stories: अगर आपको लगता है कि सिर्फ इंसान ही अजीब हरकतें करते हैं, तो जरा रुकिए! जानवरों की दुनिया में ऐसे-ऐसे किस्से हैं जिन्हें सुनकर आपकी आंखें फटी की फटी रह जाएंगी. क्या आपने कभी किसी जीव को किसी दूसरे के पेट से निकलते देखा है? या कोई ऐसा जानवर जो ऑक्सीजन से नहीं बल्कि कार्बन डाइऑक्साइड से जिंदा रहता हो? एक ऐसा बंदर भी है जो खुद का बना इत्र लगाकर प्यार जताता है!

पेट से निकली जिंदा ईल

1/5
पेट से निकली जिंदा ईल

डेलावेयर के समुद्री किनारे एक ब्लू हेरॉन नाम का पक्षी उड़ रहा था कि अचानक उसके पेट से एक अमेरिकन ईल बाहर निकल आई. फोटो में ईल उसके गले से लटकी हुई दिखती है, जैसे कोई भारी टाई. ये नज़ारा किसी हॉरर सीन से कम नहीं था. ईल शायद जिंदा बच गई, बशर्ते वो खारे पानी में गिरी हो, और पक्षी भी उड़ता रहा – मानो कुछ हुआ ही न हो!

 

ऑक्सीजन नहीं, कार्बन डाइऑक्साइड चाहिए

2/5
ऑक्सीजन नहीं, कार्बन डाइऑक्साइड चाहिए

लाइव साइंस की खबर के मुताबिक, नेकेड मोल रैट्स नाम के अजीब जीव जमीन के नीचे घुटनभरी जगहों में रहते हैं. लेकिन ये ऑक्सीजन पर नहीं, CO₂ पर जिंदा रहते हैं. अगर इनको बहुत ज़्यादा ऑक्सीजन मिल जाए, तो इनके दिमाग में झटका आ सकता है. इनके दिमाग में एक खास जेनेटिक बदलाव है जो उन्हें आम जानवरों से एकदम अलग बनाता है.

 

लेमूर बनाते हैं इश्क वाला इत्र

3/5
लेमूर बनाते हैं इश्क वाला इत्र

प्रजनन के मौसम में रिंग-टेल लेमूर अपनी कलाई की ग्रंथि से एक बदबूदार तरल निकालते हैं और उसे अपनी पूंछ पर मलते हैं. ये इत्र आम दिनों में चुभने वाली महक देता है, लेकिन प्यार के मौसम में ये मीठी-फल जैसी खुशबू बन जाती है. मादाएं इससे आकर्षित होती हैं या नहीं, ये अब भी विज्ञान के लिए एक रहस्य है.

 

जब प्लैटिपस UV लाइट में चमकने लगा

4/5
जब प्लैटिपस UV लाइट में चमकने लगा

वैज्ञानिक जब पुराने प्लैटिपस की त्वचा को अल्ट्रावायलेट लाइट में देख रहे थे, तो उन्होंने पाया कि वो नीली-हरी रोशनी में चमक रहा था! ये ग्लो उसे रात के शिकारी जानवरों से छिपाने में मदद कर सकता है. इस तरह की बायोफ्लोरेसेंस केवल कुछ ही स्तनधारियों में पाई गई है.

 

मंटिस श्रिम्प छीन लेता है घर

5/5
मंटिस श्रिम्प छीन लेता है घर

मंटिस श्रिम्प नामक समुद्री जीव अपने पंखे जैसे पंजों से दूसरों के घर छीन लेते हैं. ये 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हमला करते हैं. अगर कोई छोटा झींगा किसी छोटे घर में रहता हो, तो ये स्मैशर उसे निशाना बनाता है. छोटे घर = छोटा दुश्मन = आसान जीत!

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;