महाराष्ट्र टूरिज्म के लिहाज से बहुत ही खूबसूरत और आकर्षक राज्य है. यह राज्य सिर्फ आस पास के राज्यों से ही नहीं, बल्कि अन्य देशों से भी टूरिस्ट्स को अपनी ओर अट्रैक्ट करता है. अगर आप महाराष्ट्र घूमने का प्लान बनाते हैं, तो गर्मियों का मौसम बेस्ट रहेगा. वहीं आपके लिए महाराष्ट्र का पुणे शहर भी बहुत जबरदस्त है. यहां घूमने के लिए कई टूरिस्ट प्लेसेज हैं. इसके साथ ही आप पुणे के पास बसे 5 हिल स्टेशनों की ट्रिप का भी प्लान बना सकते हैं.
टूरिस्ट्स के लिए मॉनसून में कर्जत हिल स्टेशन जबरदस्त है. आपको यहां जबरदस्त दृश्य मिलेंगे. बता दें कि यह हिल स्टेशन आपको गर्मी में भी ठंडक का एहसास देगा. आप यहां के नजारों को देखकर दीवाने हो जाएंगे. पुणे के पास बसे इस हिल स्टेशन पर काफी तादाद में लोग आते हैं. यहां आपको ट्रैकिंग, रिवर राफ्टिंग जैसी कई एक्टिविटीज मिलेंगी.
पुणे के पास महाराष्ट्र का एक ऐसा हिल स्टेशन भी है, जो हर मौसम में घूमने के लिए बेस्ट है. दरअसल ये माथेरान हिल स्टेशन है, जो एशिया का एकमात्र कार-मुक्त हिल स्टेशन है. आपको यहां हरे-भरे जंगल, लाल मिट्टी के रास्ते काफी अट्रैक्ट करेंगे. वहीं आप यहां हेरिटेज टॉय की सवारी का आनंद ले सकते हैं. यहां घूमने के लिए शार्लोट झील, लुईसा पॉइंट, पैनोरमा पॉइंट, इको पॉइंट, वन ट्री हिल पॉइंट आदि स्थल हैं. यहां आपको घुड़सवारी और ट्रेकिंग का भी मजा मिलेगा.
महाराष्ट्र के पुणे के पास घूमने के लिए पंचगनी हिल स्टेशन भी पास में ही बसा है. 5 पहाड़ियों से घिरा पंचगनी हिल स्टेशन स्ट्रॉबेरी के खेतों के साथ ही टेबल लैंड, सिडनी पॉइंट, पारसी पॉइंट, राजपुरी गुफाएं, देवराई आर्ट विलेज, कास पठार जैसी जगहें के लिए फेमस है. यहां आप पैराग्लाइडिंग, घुड़सवारी, ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज इंजॉय कर सकते हैं.
महाराष्ट्र में घूमने के लिए एक शानदार हिल स्टेशन के रूप में महाबलेश्वर भी बेस्ट है. पुणे के पास बसे इस हिल स्टेशन पर आपको स्ट्रॉबेरी के खेत, हरी-भरी घाटियां और शांत मंदिर देखनो को मिलेंगे. यहां आप आर्थर सीट पॉइंट, वेन्ना झील, मैप्रो गार्डन, प्रतापगढ़ किला, लिंगमाला वॉटरफॉल, विल्सन प्वाइंट आदि घूमने के बाद नौका विहार, घुड़सवारी, ट्रेकिंग का आनंद ले सकते हैं. साथ ही कई व्यू पॉइंट से नेचुरल ब्यूटी के नजारे देख सकते हैं.
महाराष्ट्र के सबसे बेहतरीन हिल स्टेशनों में शामिल लोनावाला काफी खास है. पुणे के पास बसा ये हिल स्टेशन मॉनसून में घूमने के लिए काफी बेहतरीन है. यहां आपको हिल स्टेशन की हरियाली अट्रैक्ट करेगी. यहां आपको झरनों और धुंध भरी पहाड़ियों के नजारे भी काफी पसंद आएंगे. इसके साथ ही आप यहां ट्रेकिंग, कैंपिंग, वॉटर स्पोर्ट्स सहित कई एक्टिविटीज भी कर सकते हैं. यहां घूमने के लिए भुशी बांध, टाइगर पॉइंट, कार्ला और भाजा गुफाएं, लोहगढ़ किला, पावना झील आदि हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़