Advertisement
trendingPhotos2823074
photoDetails1hindi

ब्रायन लारा के 400 रन भी कम... आगे निकले ये दिग्गज, क्रिकेट इतिहास टॉप 5 पारियां

Unique Cricket Records: ब्रायन लारा, वो नाम जिसके रिकॉर्ड के चर्चे दुनियाभर में होते हैं. ब्रायन लारा इकलौते ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने एक ही पारी में 400 रन बनाने का कारनामा किया था. लेकिन ये 400 रन भी एक टेस्ट के लिए कम पड़े और लारा ग्राहम गूच के एक अटूट रिकॉर्ड से दूर रह गए. पिछले 35 सालों से इस रिकॉर्ड को कोई भी बल्लेबाज छू भी नहीं पाया है. ये रिकॉर्ड एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने का है. 

 

ग्राहम गूच (इंग्लैंड)

1/5
ग्राहम गूच (इंग्लैंड)

इंग्लैंड के दिग्गज ग्राहम गूच ने साल 1990 में टीम इंडिया के खिलाफ रनों का अंबार लगा दिया था. उन्होंने पहली पारी में ट्रिपल सेंचुरी ठोकी. इसके बाद दूसरी पारी में भी भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया. दूसरी पारी में उन्होंने 123 रन ठोक डाले. इस मैच में उन्होंने 456 रन बनाए जो एक टेस्ट में सबसे ज्यादा रन का रिकॉर्ड है.

 

मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)

2/5
मार्क टेलर (ऑस्ट्रेलिया)

ऑस्ट्रेलिया के मार्क टेलर ने भी 1998 में ग्राहम गूच के अंदाज में ही शुरुआत की थी. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में तिहरा शतक ठोका और 334 रन की नाबाद पारी खेली. इसके बाद दूसरी पारी में भी शतक ठोका. दूसरी पारी में बदकिस्मती से टेलर नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए थे जिसके चलते वह ग्राम गूच के रिकॉर्ड्स से चूक गए थे. उनके नाम एक मैच में 426 रन बनाने का रिकॉर्ड है.

 

कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

3/5
कुमार संगाकारा (श्रीलंका)

श्रीलंका के दिग्गज कुमार संगाकारा इस लिस्ट में टॉप-3 में हैं. उन्होंने साल 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 319 रन ठोके थे. उन्होंने पहले टेस्ट में 319 रन की पारी खेली जबकि दूसरी पारी में 105 रन बनाए थे. लेकिन कुछ रनों से गूच के रिकॉर्ड से चूके थे. 

 

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

4/5
ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज)

ब्रायन लारा के पास इस लिस्ट में नंबर-1 पर आने का गोल्डन चांस था. लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया. लारा ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले की पहली पारी में ही 400 रन ठोक दिए थे. लेकिन दूसरी पारी में बैटिंग करने का मौका ही नहीं मिला. जिसके चलते लारा इस रिकॉर्ड से चूक गए. 

 

ग्रैग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)

5/5
ग्रैग चैपल (ऑस्ट्रेलिया)

टॉप-5 में मार्क टेलर के अलावा दूसरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्रैग चैपल हैं. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ साल 1974 में पहली पारी में डबल सेंचुरी ठोक 247 रन की पारी खेली थी. जबकि दूसरी पारी में 133 रन बनाए थे. इन पारियों के दम पर चैपल ने एक टेस्ट में 380 रन बनाकर इस लिस्ट में जगह बनाई थी. 

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;