हिंदू पंचांग के अनुसार, 11 जुलाई से सावन मास की शुरुआत होने वाली है. भगवान शिव को प्रिय सावन का महीना इस साल 09 अगस्त तक रहेगा. ज्योतिर्विदों को मानें तो इस साल सावन का महीना बहुत ही खास रहने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि, इस महीने की 18 जुलाई को बुध कर्क राशि में अस्त होने जा रहे हैं.
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रह का अस्त होना बहुत ही खास माना जाता है. कहते हैं कि ग्रह के अस्त होना यानी ग्रह का सूर्य के नजदीक आना. क्योंकि बुध देवता सावन में अस्त होने जा रहे हैं. ऐसे में बुध की बदलती चाल का प्रभाव सकारात्मक पड़ेगा. ऐसे में चलिए जानते हैं कि बुध के अस्त होने से किन राशियों का भाग्य चमकेगा.
बुध के अस्त स्थिति से वृषभ वालों को कार्यक्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. शत्रुओं पर हावी रहेंगे. समाज में मान-सम्मान बढ़ सकता है. करियर में सकारात्मक परिणाम प्राप्त होंगे.
आर्थिक इच्छाएं पूरी होंगी. वैवाहिक समस्याएं दूर होंगी. आय में बढ़ोतरी होगी. नए लोगों से संपर्क बढ़ेगा, जिससे लाभ होगा. कारोबारियों को इस दौरान बड़ा मुनाफा प्राप्त होगा.
भाग्य का साथ प्राप्त होगा. वित्तीय लाभ प्राप्त होने के संकेत हैं. धन के मामले में भाग्य का साथ प्राप्त होगा. कारोबार में आर्थिक लाभ के जबरदस्त योग हैं. दांपत्य जीवन खुशहाल रहेगा. जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा.
वृश्चिक राशि नई नौकरी मिलने की संभावना बन रही है. सफलता के योग बन रहे हैं. दांपत्य जीवन में खुशहाली बनी रहेगी. विवाहित जातकों इस दौरान शुभ समाचार मिलेगा. व्यापार में आर्थिक तरक्की के संकेत हैं.
विदेश में नौकरी और शिक्षा का संयोग बन रहा है. परिवार का सहयोग प्राप्त होगा. कार्यक्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करेंगे. नौकरीपेशा जातकों की सैलरी में इजाफा हो सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़