Budh Shani Navpancham Yog Rashifal: ज्योतिष शास्त्र में नवपंचम योग को अत्यंत शुभ और फलदायी माना गया है. ज्योतिषी गणना के अनुसार, 28 जून को बुध और शनि ग्रह एक दूसरे से 120 डिग्री पर मौजूद रहेंगे. ऐसे में इन दोनों ग्रहों के योग से नवपंचम योग का निर्माण होगा. यह योग बुद्धि, तर्क शक्ति, व्यापारिक सूझबूझ और स्थिर सफलता देने वाला होता है. फिलहाल बन रहे बुध-शनि नवपंचम योग का प्रभाव विशेष रूप से 5 राशियों के लिए अत्यंत लाभकारी रहेगा. आइए जानते हैं किन राशियों को इसका सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा.
वृषभ राशि वालों के लिए बुध-शनि का नवपंचम योग आर्थिक मजबूती और करियर में उन्नति दिलाने वाला साबित होगा. इस दौरान रुके हुए काम तेजी से पूरे होंगे. निवेश से लाभ और नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन के संकेत हैं.
बुध कन्या राशि का स्वामी है और शनि से नवपंचम योग बनने से बुद्धि और व्यवहार कुशलता में वृद्धि होगी. जो लोग बिजनेस में नए अवसर तलाश रहे थे, उन्हें अब सफलता मिल सकती है. सरकारी कामकाज से भी लाभ के योग हैं. कारोबार में विस्तार होगा.
तुला राशि वालों के लिए यह योग नई शुरुआत और रचनात्मक कार्यों में सफलता का संकेत दे रहा है. जो लोग शिक्षा, कला, लेखन या मीडिया से जुड़े हैं, उनके लिए समय बेहद अनुकूल रहेगा. समाज में मान-सम्मान बढ़ेगा.
मकर राशि के जातकों को आर्थिक मामलों में स्थिरता मिलेगी. अगर, किसी लंबे समय से अटके हुए प्रोजेक्ट या कार्य में रुकावट आ रही थी तो वह अब दूर होगी. व्यवसाय में विस्तार के भी योग हैं.
मीन राशि के जातकों के लिए विदेश यात्रा, उच्च शिक्षा और करियर में उन्नति के योग बन रहे हैं. जो लोग अध्ययन या शोध में लगे हैं, उन्हें विशेष सफलता मिल सकती है. अचानक कोई बड़ा लाभ या अवसर मिल सकता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़