Chandigarh nearest Hill station: चंडीगढ़ के आसपास 150 किमी के भीतर कई खूबसूरत हिल स्टेशन हैं, जहां वीकेंड ट्रिप का मजा लिया जा सकता है. शिमला की ठंडी वादियां, धनोल्टी की शांति, कसौली की एडवेंचर गतिविधियां, मोरनी हिल्स का सुकून और पिंजौर गार्डन की हरियाली यात्रियों को आकर्षित करती हैं.
चंडीगढ़ को 'द सिटी ब्यूटीफुल' भी कहा जाता है. यह अपनी साफ-सुथरी सड़कों, खूबसूरत गार्डन्स और आधुनिक डिजाइन के लिए मशहूर है. यहां पर घूमने के लिए रॉक गार्डन, सुखना झील और रोज गार्डन जैसी आकर्षण जगह हैं. लेकिन अगर आप वीकेंड में कुछ नया एक्सप्लोर करना चाहते हैं तो चंडीगढ़ से 150 किमी के भीतर कई शानदार हिल स्टेशन मौजूद हैं, जहां की प्राकृतिक खूबसूरती और शांत वातावरण आपके ट्रिप को यादगार बना देंगे.
चंडीगढ़ से लगभग 111 किमी दूर शिमला सबसे लोकप्रिय हिल स्टेशन में से एक है. ठंडा मौसम और चारों तरफ से घिरी देवदार की पहाड़ियां इसे खास बनाती हैं. यहां आप रिज, मॉल रोड, शिमला स्टेट म्यूजियम, चाडविक फॉल्स, हिमालयन बर्ड पार्क और स्कैंडल पॉइंट जैसी जगहों की सैर कर सकते हैं.
चंडीगढ़ से लगभग 150-200 किमी की दूरी पर धनोल्टी एक शांत और सुंदर जगह है. यहां आप भीड़भाड़ से दूर शांति का अनुभव कर सकते हैं. बोटिंग और जेट स्कीइंग जैसी रोमांचक एक्टिविटीज यहां की खासियत हैं. इसके अलावा इको पार्क, आलू के खेत और पास स्थित कनाताल भी घूमने के लिए बेहतरीन जगहें हैं.
चंडीगढ़ से सिर्फ 60 किमी दूर कसौली अपनी खूबसूरत वादियों के लिए प्रसिद्ध है. यहां मंकी पॉइंट, सनसेट पॉइंट और गिल्बर्ट ट्रेल घूमने वालों की पहली पसंद होते हैं. इसके अलावा क्रैग्नानो नेचर पार्क में ट्रैकिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग का मजा भी लिया जा सकता है.
मोरनी हिल्स चंडीगढ़ से लगभग 45 किमी की दूरी पर हरियाणा का एकमात्र हिल स्टेशन है. यहां शांति में वक्त बिताने के साथ ट्रैकिंग, बोटिंग और रोप क्लाइम्बिंग का अनुभव कर सकते हैं. वहीं, पिंजौर गार्डन (25 किमी दूर) अपनी हरियाली, फव्वारों और छोटे चिड़ियाघर के कारण पिकनिक स्पॉट के रूप में काफी लोकप्रिय है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़