Cricket records: क्रिकेट खेलना और देखना हर किसी को काफी पसंद आता है. हालांकि कई बार क्रिकेट में ऐसे रिकॉर्ड्स बन जाते है, जिन्हें तोड़ पाना काफी मुश्किल होता है.
क्रिकेट में हर गेंदबाज को ये सलाह दी जाती है कि वो कम रन देकर विकेट को अपने नाम करे. लेकिन कई बार ऐसा नहीं होता है. आपको बता दें कि इंटरनेशनल लेवल पर कई गेंदबाज ऐसे हैं, जिन्होंने एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंदें डाली हैं. हम आपको इस स्टोरी में 5 ऐसे गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने 1 ओवर सबसे अधिक गेंदें डालने का अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया. आइए जानते हैं इन गेंदबाजों के बारे में…
आपको बता दें कि इस लिस्ट में पहले नंबर पर न्यूजीलैंड के पूर्व स्पिनर गेंदबाज बर्ट वेंस का नाम आता है. बर्ट वेंस ने 20 फरवरी साल 1990 में कैंटरबरी के खिलाफ के खिलाफ खेले गए मुकाबले में 1 ओवर में 22 गेंदें डाली थीं.
लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के तेज गेंद मोहम्मद सामी का नाम शामिल है. बता दें कि मोहम्मद सामी ने बांग्लादेश के खिलाफ 1 ओवर में 17 गेंदें फेंकी थी. मोहम्मद सामी ने ये शर्मनाक रिकॉर्ड साल 2004 में अपने नाम किया था. सामी ने इस ओवर में 7 वाइड और 4 नो गेंद फेंकी थी.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज के ते गेंदबाज कर्टली एम्ब्रोस का नाम मौजूद है. कर्टली ने 1 ओवर में 15 गेंदें फेंकी थी. आपको बता दें कि कर्टली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए साल 1997 में ये अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम किया था. कर्टली एम्ब्रोस ने इस ओवर में 9 नो बॉल फेंकी थी.
चौथे स्थान पर न्यूजीलैंड के डेरेल टफी का नाम काबिज है. डेरेल टफी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए साल 2005 में एक ओवर में 14 गेंदें फेंकी थी. बता दें कि इस ओवर में डेरेल टफी ने 4 वाइड और 4 नो बॉल फेंकी थी.
लिस्ट में आखिरी नाम इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्कॉट बॉसवेल का नाम आता है. स्कॉट ने साल 2001 में खेले गए सी एंड जी ट्रॉफी के दौरान 1 ओवर में 14 गेंदें फेंकी थी. आपको बता दें कि स्कॉट बॉसवेल एक ओवर में सबसे ज्यादा गेंद फेकने वाले गेंदबाज हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़