इन दिनों डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कई जॉनर की फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहीं हैं, जिसके चलते कई थ्रिलर बेस्ड वेब सीरीज लोगों की वॉचिंग लिस्ट में ऐड हो चुकी हैं. इसलिए आज हम आपको 5 बेस्ट थ्रिलर वेब सीरीज के बारे में बताएंगे.
साल 2019 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ का हाल ही में सीजन 4 आया है जिसके लिए फैंस काफी एक्साइटेड थे. वहीं इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी की दमदार एक्टिंग ने सबके होश उड़ा दिए हैं. इस सीरीज को आप फैमिली के साथ हॉटस्टार पर एंजॉय कर सकते हैं.
गुलशन देवैया स्टारर मिनी सीरीज ‘अफसोस’ को 2020 में रिलीज किया गया था. इस सीरीज को लोगों से अच्छा रिस्पांस मिला है. इस वेब सीरीज को आप दोस्तों के साथ प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
जयदीप अहलावत स्टारर वेब सीरीज ‘पाताल लोक’ ने रिलीज होते ही सबके होश उड़ा दिए थे. इस सीरीज को लोगों ने इतना ज्यादा एंजॉय किया था कि मेकर्स को इसका दूसरा सीजन भी बनाना पड़ा था, जिसके चलते दूसरा सीजन साल की शुरुआत में स्ट्रीम हुआ था. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
अरशद वारसी और वरुण सोबती ने इस सीरीज में दमदार परफॉर्मेंस दी थी जिसके चलते ये सीरीज खूब हिट हुई थी. ये सीरीज हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
साल 2021 में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘द लास्ट ऑवर’ थ्रिलर और ड्रामा से भरपूर है. इस सीरीज में एक्टर संजय कपूर की प्रेजेंस ने कमाल कर दिया था. ये सीरीज प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़