बारिश का मौसम आते ही चारों तरफ हरियाली छा जाती है. यह मौसम गार्डनिंग के शौकीनों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता है. अगर आप भी चाहते हैं कि आपका गार्डन रंग-बिरंगे फूलों से खिला रहे और घर का हर कोना ताजगी और खुशबू से भर जाए, तो इस मानसून में कुछ खास फूलों को जरूर लगाएं. आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ खूबसूरत फूलों के बारे में जो इस बरसात आपके गार्डन को बना देंगे बेहद खास.
लिली को सादगी और सुंदरता का प्रतीक माना जाता है. सफेद और पीले रंगों में मिलने वाले लिली के फूल बरसात के मौसम में बहुत ही आकर्षक लगते हैं. इन्हें गमले में लगाकर बरामदे या बालकनी में आप रख सकते हैं. इनकी हल्की-सी खुशबू घर को ताजगी से भर देती है. साथ ही ये ज्यादा मेंटेनेंस भी नहीं मांगते हैं.
बारिश के दिनों में पानी वाले पौधे तेजी से उगते हैं और जल्दी फूल देने लगते हैं. ऐसे में आप अपने गार्डन में कमल या कुमुदनी का पौधा लगा सकते हैं. कमल और कुमुदनी दोनों ही जल में उगने वाले बेहद सुंदर फूल हैं. कमल दिन के समय खिलता है वहीं कुमुदनी रात में अपनी पूरी खूबसूरती के साथ खिलती है. नीले, गुलाबी और पीले रंगों में मिलने वाले ये फूल रात की रोशनी में बहुत ही प्यारे और आकर्षक लगते हैं. इन्हें तालाब, बड़े गमलों या पानी भरे टब में उगाया जा सकता है.
हिबिस्कस (गुड़हल) एक ऐसा पौधा है जिसका फूल न सिर्फ देखने में सुंदर लगता है, बल्कि तितलियों को भी अपनी ओर आकर्षित करता है. इसके पांच रंग-बिरंगे पंखुड़ियां और गहरे लाल रंग का मध्य भाग इसे स्पेशल बनाता है. बारिश में यह फूल खूब खिलता है और गमले में या छत के किनारे लगाकर इसकी खूबसूरती को निहारा जा सकता है.
गंधराज अपने नाम के अनुरूप ही वातावरण में एक राजसी खुशबू भर देता है. बरसात के मौसम में सफेद रंग में खिलने वाला यह फूल गार्डन या गमले दोनों में बड़े ही आसानी से लगाया जा सकता है. इसकी खुशबू इतनी प्यारी होती है कि इससे पूरा घर महक उठका है.
बारिश के मौसम में घर को सुंदर बनाने के लिए गार्डन या गमले में काक्सकाम्ब का फूल भी लगाया जा सकता है. यह फूल दिखने में मुर्गे की कलंगी के आकार का होता है. जिस पर बारिश के मौसम में गहरे लाल रंग की छाप बनी रहती है. यह फूल लोगों को अपनी और आकर्षित करता है.इसे गार्डन के कोनों में या गमले में लगाना एक बढ़िया विकल्प है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़