Advertisement
trendingPhotos2858184
photoDetails1hindi

यात्री नहीं खतरों के खिलाड़ी कहिए...जमीन के नीचे 381 फीट गहराई में उतरकर पकड़नी पड़ती है ट्रेन, आसान नहीं है स्टेशन से बाहर आना-जाना

World Deepest Station: दुनिया का सबसे गहरा स्टेशन  चीन के शहर शॉन्कींग में हॉन्ग्यानकुन में है.  इस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आपको जमीन से 116 मीटर या 318 फीट की गहराई में उतरना पड़ता है. 

 

The deepest Station

1/6
 The deepest Station

 

The deepest Station: कहीं बड़े तो कहीं छोटे स्टेशनों का किस्सा कई बार सुना होगा. कोई स्टेशन पहाड़ों के बीच को कोई जंगल में मौजूद है, लेकिन जिस स्टेशन की बात आज कर रहे हैं वहां आना-जाना आसान नहीं है. आसान इसलिए नहीं क्योंकि उसकी गहराई आपको डरा सकती है. जमीन के नीचे 381 फीट गहराई में उतरकर आपको ट्रेन पकड़ना होता है.  

दुनिया का सबसे गहरा स्टेशन

2/6
 दुनिया का सबसे गहरा स्टेशन

 

हम बात कर रहे हैं दुनिया के सबसे गहरे स्टेशन की. ये सबवे स्टेशन चीन के शहर शॉन्कींग में हॉन्ग्यानकुन (Hongyancun, Chongqing) में है.  इस मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए आपको जमीन से 116 मीटर या 318 फीट की गहराई में उतरना पड़ता है. 

इतना गहरा कि समा जाए 40 मंजिला इमारत

3/6
 इतना गहरा कि समा जाए 40 मंजिला इमारत

दुनिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन चीन में है,  चीन के शॉन्कींग में बना हॉन्ग्यानकुन  मेट्रो स्टेशन दुनिया का सबसे डीप मेट्रो स्टेशन है. ऑडिटी सेंट्रल न्यूज वेबसाइट के साथ-साथ कई अन्य पोर्टल्स की ओर से ये भी दावा किया गया है कि ये दुनिया का सबसे गहरा सबवे स्टेशन है. इसकी गहराई इतनी है कि इसके अंदर 40 मंजिला इमारत आसानी से समा जाए.  

स्टेशन से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में 38 मिनट

4/6
 स्टेशन से प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में 38 मिनट

 

इस स्टेशन के मेन गेट से प्लेटफॉर्म तक पहुंचना आसान नहीं है. गहराई अधिक होने के चलते आपको सीढ़ियों से या एक्सक्लेटर से नीचे उतरना पड़ता है. लिफ्ट से उतरते वक्त कान तक बंद हो जाते हैं. इस मेट्रो स्टेशन को बनाने के दौरान मजदूरों को नीचे से ऊपर आने में 38 मिनट तक का वक्त लग जाता था. हालांकि अब एक्सक्लेटर बन जाने की वजह से आप 10 मिनट में प्लेटफॉर्म से स्टेशन के ऊपर तक पहुंच जाते हैं. 

बनने में लगे 6 साल

5/6
 बनने में लगे 6 साल

इस मेट्रो स्टेशन को बनाने में करीब 6 साल लग गए. साल 2017 से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था, जो 2022 में जाकर पूरा हुआ.  चीन में चोंगकिंग रेल ट्रांजिट की लाइन 9 पर बना यह सबवे पहाड़ी इलाके में बना हुआ है.  

इससे पहले किसके नाम था रिकॉर्ड

6/6
 इससे पहले किसके नाम था रिकॉर्ड

 

चीन के Hongyancun Station से पहले यह खिताब यूक्रेन की राजधानी कीव के आर्सेनलना स्टेशन के नाम था. जिसकी गहराई 105.5 मीटर है, अब उसे पीछे छोड़कर चीन का  Hongyancun Station दुनिया का सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन बन चुका है.  भारत में सबसे गहरा मेट्रो स्टेशन कोलकाता मेट्रो स्टेशन का है.  

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;