Advertisement
trendingPhotos2823831
photoDetails1hindi

सहवाग जैसा खूंखार...क्रिस गेल की तरह लगाता था सिक्स, नशेबाजी में ऐसे खत्म हुआ इस क्रिकेटर का करियर

Jesse Ryder Career Ended Due to Alcohol: एक क्रिकेटर जिसकी आक्रामक बल्लेबाजी के कारण तुलना कभी वीरेंद्र सहवाग से तुलना की जाती थी. वह लंबे-लंबे छक्के लगाने में माहिर था. उसने एक से बढ़कर एक गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाई थीं, लेकिन शराब के नशे ने उसे महान क्रिकेटर नहीं बनने दिया. दुनिया में कई ऐसे क्रिकेटर हुए हैं जो काफी टैलेंटेड थे, लेकिन अपने करियर में वह ज्यादा सफलता हासिल नहीं कर पाए. उन्हीं में एक न्यूजीलैंड के जेसी राइडर थे. हम उनकी कहानी आपको बता रहे हैं.

 

करियर पर लगा ग्रहण

1/6
करियर पर लगा ग्रहण

न्यूजीलैंड के बाएं हाथ के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज जेसी राइडर की तुलना कभी वीरेंद्र सहवाग से की जाती थी. उनकी प्रतिभा से इनकार नहीं किया जा सकता था, लेकिन एक अशांत अतीत ने उनके करियर पर ग्रहण लगा दिया.

शानदार शुरुआत, फिर नशे की लत का ग्रहण

2/6
शानदार शुरुआत, फिर नशे की लत का ग्रहण

राइडर ने अपने आठवें ही मैच में दोहरा शतक लगाकर करियर में धमाकेदार शुरुआत की थी. वह क्रिस गेल की तरह लंबे-लंबे छक्के मारे में माहिर थे. राइडर दुनिया के किसी भी गेंदबाज की कुटाई करने की क्षमता रखते थे. हालांकि, नशे की लत और विवादों ने उनके करियर को पटरी से उतार दिया.

पार्टियों ने करियर को पटरी से उतारा

3/6
पार्टियों ने करियर को पटरी से उतारा

देर रात की पार्टियों के प्रति उनका प्यार अक्सर टीम की बैठकों में अनुपस्थिति और अनुशासनात्मक कार्रवाइयों का कारण बनता था. यह पैटर्न उनके पूरे करियर में दोहराया गया. इस कारण उनका करियर पटरी से उतर गया और वह बड़े खिलाड़ी नहीं बन पाए.

जानलेवा हमला और वापसी की कोशिश

4/6
जानलेवा हमला और वापसी की कोशिश

2013 में एक बर्बर हमले ने राइडर को गंभीर सिर की चोटों और कोमा में छोड़ दिया. उनकी रिकवरी लंबी और कठिन थी. ठीक होने के बाद राइडर ने 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की और भारत के खिलाफ खेला. यह उनकी अंतिम सीरीज साबित हुई. 

ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

5/6
ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

राइडर ने तीनों प्रारूपों में न्यूजीलैंड के लिए खेला. उन्होंने 18 टेस्ट मैचों में 40.94 की औसत से 1269 रन बनाए. इस दौरान 3 शतक और 6 अर्धशतक लगाए. टेस्ट में उनका उच्चतम स्कोर 201 रन रहा. वनडे में उन्होंने 48 मैचों में 1362 रन बनाए. राइडर का औसत 33.22 और स्ट्राइक रेट 95.32 का रहा. उन्होंने 3 शतक और 6 शतक वनडे में लगाए. इसके अलावा 22 टी20 मैचों में उन्होंने 22.85 की औसत और 127.66 की स्ट्राइक रेट 457 रन बनाए.

आईपीएल में भी मिला था मौका

6/6
आईपीएल में भी मिला था मौका

राइडर को आईपीएल में भी खेलने का मौका मिला. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पुणे वॉरियर्स इंडिया, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के सदस्य रहे हैं. उन्होंने 29 आईपीएल मैचों में 21.57 की औसत और 131.88 की स्ट्राइक रेट 604 रन बनाए. इस दौरान चार अर्धशतक लगाए.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;