Advertisement
trendingPhotos2878497
photoDetails1hindi

ऐश्वर्या राय को मात दे ये एक्ट्रेस बनी थीं सुपरहिट फिल्म का चेहरा, डायरेक्टर ने 75 बार किया था स्क्रीन टेस्ट!

इस सुपरहिट फिल्म के लिए मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय समेत कई बॉलीवुड की बड़ी एक्ट्रेसेस ने ऑडिशन दिया था. मगर डायरेक्टर ने सबको फेल कर इस न्यू फेस को अपनी फिल्म की हीरोइन बना लिया था. 

 

परिणीता मूवी

1/6
परिणीता मूवी

ऐश्वर्या राय ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से साल 1997 में की थी. जिसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में अपनी कमाल की एक्टिंग स्किल्स और एक्सप्रेशन से फैंस का दिल जीत लिया था. ऐश्वर्या राय ने देवदास, हम दिल दे चुके सनम, ताल, गुरू, हमारा दिल आपके पास है, जोश, जोधा अकबर और उमराव जान जैसी सुपरहिट फिल्मों में अपनी अदाकारी से चार-चांद लगा दिए थे.

 

परिणीता

2/6
परिणीता

मगर क्या आप जानते हैं कि कई फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने के बाद भी ऐश्वर्या राय को इस सुपरहिट फिल्म के लिए डायरेक्टर ने ना कर दिया था. जी हां! ऐश्वर्या राय को सुपरहिट फिल्म ‘परिणीता’ के लिए डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने रिजेक्ट कर दिया था. आइए जानते हैं इसके पीछे की वजह.

 

ऐश्वर्या राय

3/6
ऐश्वर्या राय

दरअसल डायरेक्टर प्रदीप सरकार की पहली पसंद इस फिल्म के लिए ऐश्वर्या राय ही थीं मगर वो उस समय अन्य फिल्मों को लेकर काफी बिजी थीं और प्रदीप सरकार को एक ऐसे चेहरे की तलाश थी जो इस कैरेक्टर में जान फूंक दें. इसलिए उन्होंने परिणीता के लिए कई बार ऑडिशन लिए जिसमें ऐश्वर्या राय समेत इंडस्ट्री की कई एक्ट्रेस ने अपना हाथ आजमाया था मगर सबको नाकामी मिली थी.

 

विद्या बालन

4/6
विद्या बालन

डायरेक्टर प्रदीप सरकार ने फिल्म ‘परिणीता’ के लिए 75 ऑडिशन लिए थे तब जाकर उन्होंने एक नया चेहरा सेलेक्ट किया जिससे कई लोग हैरान रह गए थे. ‘परिणीता’ के लिए उन्होंने एक्ट्रेस विद्या बालन को चुना, जो कि उस समय इंडस्ट्री में नई थीं.

 

कास्ट

5/6
कास्ट

इस फिल्म के लिए विद्या बालन को भी कई बार स्क्रीन टेस्ट से गुजरना पड़ा था तब जाकर वो ‘परिणीता’ के किरदार के लिए चुनी गई थीं.  परिणीता में विद्या बालन के साथ सैफ अली खान और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे. 

 

कलेक्शन

6/6
कलेक्शन

फिल्म ‘परिणीता’ ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई की थी और ऑडियंस ने इसे खूब पसंद किया था, जिसके चलते इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड लगभग 32 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं इस फिल्म में बेस्ट परफोर्मेंस और डेब्यू के लिए विद्या बालन ने फिल्म फेयर अवार्ड भी जीता था.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;