Countries with Highest Inflation Rates: महंगाई किसी भी देश की अर्थव्यवस्था को मापने का मुख्य तरीका है. थोड़ी महंगाई का होना सामान्य है लेकिन जब ये बहुत ज्यादा बढ़ जाता है तो बाजारों की स्थिति काफी खराब हो जाती है. यहां पर दुनिया के 7 देशों के बारे में बताएंगे जहां महंगाई दर सबसे ज्यादा है.
इस देश में महंगाई की दर 400% है. इतनी अधिक महंगाई होने की वजह है भ्रष्टाचार, अस्थिर सरकार, तेल से होने वाली कमाई में गिरावट और सालों से चले आ रहे व्यापार के खराब नियम. इन सभी कारणों की वजह से वहां की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ गई है.
इस देश में Inflation Rate 172.2 प्रतिशत तक पहुंच चुका है. इसकी कई सारी वजहें हैं जैसे अंग्रेजों का राज, जमीन पर कब्जा, पैसों का लगातार अस्थिर बने रहना और नए आर्थिक प्रतिबंधों को लगाना. इन वजहों से जिम्बाब्वे की अर्थव्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है.
अर्जेंटीना में महंगाई दर 98.6 प्रतिशत है. इसके कई सारे कारण हैं जैसे लंबे समय से चल रहा कर्ज, IMF की शर्तें मान लेना, बहुत ज्यादा विदेशी कर्ज का बढ़ जाना और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से पैसे ना मिल पाना. इसकी वजह से यहां की करेंसी बहुत कमजोर हो गई है.
सूडान में महंगाई दर 71.6% हो गई है. कमजोर अर्थव्यवस्था और सालों तक चला गृहयुद्ध, इन वजहों ने यहां कि स्थिति को काफी कमजोर कर दिया है.
यहां पर महंगाई दर 50.6 प्रतिशत है. तेल और गैस के लिए दूसरे देश पर निर्भर, लीरा(करेंसी)में गिरावट बढ़ने की वजह से तुर्की को भारी महंगाई का सामना करना पड़ रहा है.
घाना की महंगाई दर 45.4% है. यहां महंगाई की वजह कच्चे माल पर निर्भरता जैसे सोने और कोको दूसरे देशों में बेचना, विदेशी कंपनियों द्वारा मुनाफा अपने देश ले जाने की वजह से महंगाई बढ़ी है.
हैती में महंगाई दर 44.5% है और इसकी वजह है कर्ज में फंसा देश, राजनैतिक अस्थिरता, कमजोर अर्थव्यवस्था, उद्योग की कमी और अपनी जरूरतों के लिए दूसरे देशों पर निर्भर होना.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में Datapandas.org की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़