Advertisement
trendingPhotos2878582
photoDetails1hindi

हरतालिका तीज पर लुक को अट्रैक्टिव रखने के लिए बेस्ट हैं ये 5 प्रिंटेड लहंगा आइडियाज, लोगों की टिक जाएंगी नजरें!

Latest Printed Lehenga Designs:  हरतालिका तीज महिलाओं के लिए काफी ज्यादा खास होती है. महिलाओं को सज-धजकर रहना काफी ज्यादा पसंद होता है. कई बार समझ में ये नहीं आ पाता है कि क्या पहनें, जिससे हमारा लुक काफी ज्यादा निखरकर आए. आप सिंपल और सबसे अलग पैटर्न वाले लहंगे को पहनने की सोच रही हैं, तो आज आपको दिखाते हैं प्रिंटेड लहंगा के लेटेस्ट डिजाइन, जिसे आप तीज पर पहन सकती हैं. इसको पहनने के बाद आप बेहद ही खूबसूरत नजर आएंगी.

हैवी प्रिंट डिजाइन लहंगा

1/5
हैवी प्रिंट डिजाइन लहंगा

हरतालिका तीज पर सबसे खूबसूरत और अट्रैक्टिव दिखने के लिए आप इस तरह से हैवी प्रिंट डिजाइन लहंगा भी आप पहन सकती हैं. आपको बता दें ये आजकल बाजारों में भी काफी ज्यादा डिजाइनर वाले आपको मिल जाएंगे.

फ्लोरल प्रिंट डिजाइन लहंगा

2/5
फ्लोरल प्रिंट डिजाइन लहंगा

आजकल महिलाओं को हरतालिका तीज के मौके पर फ्लोरल प्रिंट डिजाइन लहंगा को पहनना काफी ज्यादा पसंद होता है. आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगाने के लिए आप इस तरह स्टाइल भी कर सकते हैं.

 

डबल शेड प्रिंट डिजाइन लहंगा

3/5
डबल शेड प्रिंट डिजाइन लहंगा

अगर आप हरतालिका तीज के मौके पर सबसे सुंदर और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आप डबल शेड प्रिंट डिजाइन लहंगा को पहन सकती हैं. आपकी लुक इतनी ज्यादा खूबसूरत लगेगी हर कोई तारीफ करते नहीं थकेगा.

बांधनी प्रिंट डिजाइन लहंगा

4/5
बांधनी प्रिंट डिजाइन लहंगा

हरतालिका तीज के मौके पर आप इस तरीके का बांधनी प्रिंट डिजाइन लहंगा भी पहन सकती हैं. इसको आप चाहे तो किसा खास मौके पर भी पहन सकती है. पहनने के बाद खूबसूरती और बढ़ जाएगी.

मिरर वर्क प्रिंट डिजाइन लहंगा

5/5
मिरर वर्क प्रिंट डिजाइन लहंगा

आजकल लड़कियों और महिलाओं को इस तरह से मिरर वर्क प्रिंट डिजाइन लहंगा पहनना काफी ज्यादा पसंद आता है. तीज, पार्टी, फंक्शन में परफेक्ट लुक के लिए आप इसको पहन सकती हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;