Advertisement
trendingPhotos2864852
photoDetails1hindi

लजीज खाने के साथ-साथ समुद्री जीवन का दीदार! इन रेस्टोरेंट्स में मिलता है डबल मजा, जरूर करें विजिट

यूरोप के देश नॉर्वे में साल 2019 के अप्रैल महीने में एक ऐसा रेस्तरां खुला है जो अंडरवॉटर है. ‘अंडर’ नाम के इस रेस्तरां में आना लोगों के लिए काफी एक्साइटमेंट भरा होता है. जानते हैं इस रेस्तरां के बारे में कुछ दिलचस्प बातें....  

1/6

यूरोप के देश नॉर्वे में साल 2019 के अप्रैल महीने में एक ऐसा रेस्तरां खुला है जो अंडरवॉटर है. ‘अंडर’ नाम के इस रेस्तरां में आना लोगों के लिए काफी एक्साइटमेंट भरा होता है. जानते हैं इस रेस्तरां के बारे में कुछ दिलचस्प बातें....

 

2/6

यह दुनिया का पहला अंडरवॉटर रेस्तरां है, जो आधा पानी में है और आधा जमीन पर. बाहर से देखने में यह बिल्कुल किसी चट्टान या फिर समुद्र में गिरे किसी बड़े पिलर दिखता है लेकिन इसके अंदर लोगों को समंदर देखने का शानदार अनुभव मिलता है.

 

3/6

इस रेस्तरां से सैलानी साउदर्न नार्वे के सागर की खूबसूरती का दीदार कर सकते हैं और बहुत ही आसानी से समुद्र का नजारा देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्नोहेचा नाम की कंपनी ने इस अंडरग्राउंड रेस्टोरेंट को डिजाइन किया है.

 

4/6

रेस्तरां की बिल्डिंग का एक हिस्सा समुद्र के पानी में 16 फिट डूबा हुआ है और इस बिल्डिंग में कुल 3 फ्लोर है. इस रेस्तरां में आराम से 100 लोगों की बैठने की सुविधा है.

 

5/6

इस रेस्तरां की सबसे खास बात यह है कि जब इस बिल्डिंग का इस्तेमाल रेस्तरां के तौर पर नहीं किया जाएगा तब इस बिल्डिंग को डबल करके इसे मरीन रिसर्च सेंटर के तौर पर किया जाएगा. इस बिल्डिंग की दीवारें तीन फिट चौड़ी हैं और खराब मौसम के साथ समंदर के पानी को झेल सके इतनी काबिल है.

 

6/6

रेस्तरां की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इसके ऑफिशियल तरीके से खुलने से पहले ही 7,000 लोग इसमें खाने के लिए बुकिंग करा चुके थे, इस रेस्तरां में एक मील की कीमत 430 डॉलर यानी 32 हजार रुपये है.

 

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;