Guess This Actress: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी लाइफ तो दूर से हर किसी को अच्छी लगती है. लेकिन, जितना नजदीक इस दुनिया को जाओ तो आसपास की कहानियां उतनी ही ज्यादा चौंकाने वाली होती है. आज हम आपको बॉलीवुड की उस हसीना के बारे में बताएंगे जिसने 58 साल पहले बॉलीवुड पर राज किया था. लेकिन, मौत इतनी बुरी होगी किसी को भी इसका अंदाजा नहीं था.
जिस हसीना की बात कर रहे हैं उसका नाम विमी है. 1943 में जन्मीं विमी ने गाने की ट्रेनिंग ली. लेकिन, जैसे ही उन्होंने अभिनेत्री बनने का फैसला लिया तो परिवार में उसका खूब विरोध हुआ. परिवार ने उनसे किनारा कर लिया. हालांकि, इस वजह से विमी के फैसले पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा. इन्होंने जिंदजिस हसीना की बात कर रहे हैं उसका नाम विमी है. 1943 में जन्मीं विम्मी ने गाने की ट्रेनिंग ली. लेकिन, जैसे ही उन्होंने अभिनेत्री बनने का फैसला लिया तो परिवार में उसका खूब विरोध हुआ. परिवार ने उनसे किनारा कर लिया. हालांकि, इस वजह से विम्मी के फैसले पर इसका कोई भी असर नहीं पड़ा. इन्होंने जिंदगी अपनी शर्तों पर जीने की ठानी. गी अपनी शर्तों पर जीने की ठानी.
मुंबई के पालीहिल एरिए में रहने के लिए बंगला लिया. खाली वक्त में गोल्फ खेलती और तेज गाड़ी चलाने का शौक था. 1968 में 'हमराज' फिल्म हिट होने के बाद लोगों को ऐसा लगने लगा कि विमी आने वाले वक्त की बिगेस्ट एक्ट्रेस बन सकती है.लेकिन, लाइफ ने अचानक ऐसा मोड़ लिया कि सब कुछ खत्म कर दिया.
तबस्सुम टॉकीज शो में विमी के बारे में बात करते हुए तबस्सुम ने कहा कि विमी ने कोलकाता के मशहूर बिजनेसमैन शिव अग्रवाल से शादी कर ली.जिसे विमी की वजह से उसके परिवार वालों ने बेदखल कर दिया था.ये भी बताया कि फिल्मों में आने से पहले ही विमी शादी कर चुकी थीं.1968 में एक इंटरव्यू में विमी ने कहा था कि उनके पति उनके लिए फिल्म प्रोड्यूस करेंगे. विमी ने देखते ही देखते तीन फिल्में साइन की..'रंगीला', 'संदेश' और अप्वाइंटमेंट'. 'हमराज' फिल्म की सक्सेस के बाद उन्हें लगा कि शायद शिव उन्हें छोड़ देंगे.
1967 में एक इंटरव्यू में बीआर चोपड़ा ने कहा था कि वो इंटैलिजेंट, पढ़ी लिखी और चीजों को जल्दी सीखने वाली हैं.हालांकि 'हमराज' के बाद विमी की कोई भी फिल्म नहीं चली. लेकिन फोटो मैगजीन फोटो और पब्लिक अपीरियंस में स्पॉट हो जाती थीं. 1971 में वो एकदम से गायब हो गईं. और कुल मिलाकर करियर में 10 फिल्में की. विमी की मौत 1977 में महज 34 साल की उम्र में हो गई थी. लेकिन, मौत के बाद ऐसा सच सामने आया जिसने सभी को हैरान कर दिया था.
कई खबरें ऐसी आईं कि शिव के साथ विमी ने शादी तो कर ली थी. लेकिन पेरेंट्स ने उन्हें विमी को छोड़ने के लिए मना लिया था. वो भी तब जब विमी का करियर ढलान पर था. इसके बाद विमी ने एक फिल्म वितरक से साथ रहने लगीं. उन्हें उम्मीद थी कि वो फिल्म इंडस्ट्री में उनकी मदद करेगा.इसके बाद विम्मी ने टेक्सटाइल्स का बिजनेस शुरू किया. इस लेकिन बाद में वो उधार की वजह से वो भी बेचना पड़ा. तबस्सुम ने कहा कि विम्मी की इमेज इंडस्ट्री में एक गरीब एक्ट्रेस की बन गई थी. जिसकी वजह से उसे काम नहीं मिल रहा था.
इसी वजह से वो शराब पीने लगी. यहां तक कि फिल्म डिस्ट्रीब्यूटर विमी को जोर जबरजदस्ती से सेक्स वर्कर में भेजने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद विमी पूरी तरह से टूट गई थी और ज्यादा पीने लगी थी. 1977 में लीवर की बीमारी की वजह से नानावटी अस्पताल में उनकी मौत हुई. जॉली उनकी लाश की अंतिम संस्कार के लिए ठेले पर लेकर आए थे. उनके फ्यूनरल में कोई भी सितारा मौजूद नहीं था.
विम्मी कई सारी फिल्मों में नजर आई थीं. जिसमें अशोक कुमार के साथ आरजू, जया भादुड़ी की फिल्म गुड्डी.इनकी आखिरी फिल्म क्रोधी थी जिसमें उनके साथ धर्मेंद्र और शशि कपूर थे. ये फिल्म विम्ममी की मौत के कई साल बाद रिलीज हुई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़