हम सभी फिल्में देखने के काफी शौकीन है. दरअसल हमारे देश में हर साल कई सारी फिल्में रिलीज होती रहती हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बताएंगे, जिसे देखने के बाद दर्शकों के पसीने छूट गए थे. आइए जानते हैं इस फिल्म के बारे में…
देश में हर महीने कई सारी फिल्में रिलीज होती रहती हैं, लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म लेकर आए हैं जिसे देखने के बाद दर्शकों में कई दिनों तक दहशत बनी रही थी. दरअसल ये फिल्म साल 1998 में रिलीज हुई थी.
साल 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम ‘दुश्मन’ है. इस फिल्म में संजय दत्त के साथ काजोल भी नजर आई थी. इस फिल्म में विलेन का किरदार आशुतोष राणा ने किया था. फिल्म ‘दुश्मन’ में आशुतोष राणा ने गोकुल पंडित का खौफनाक किरदार निभाया था.
आपको बता दें कि फिल्म ‘दुश्मन’ में आशुतोष राणा का किरदार किसी आदमखोर से कम नहीं था. जब इस फिल्म को दर्शकों ने देखा तो उनके अंदर एक दहश्त बन गई थी.
फिल्म ‘दुश्मन’ में संजय दत्त ने एक दिव्यांग के रोल किया था. इस फिल्म में उन्हें काजोल से प्यार हो जाता है. बता दें कि इस फिल्म में काजोल ने सोनिया और नैना सहगल का डबल किरदार किया है.
प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़