हर किसी का एक सपना होता है कि उसका अपना एक घर हो और वो घर इतना खूबसूरत दिखें जिसे आते-जाते हर मेहमान की नजरे थम जाए. अक्सर बहुत से लोग ये सोच के घर की सजावट पर ध्यान नहीं देते हैं कि इसके लिए बड़ी-बड़ी चीजें खरीदनी पड़ेगी जिमसे बहुत पैसे खर्च करने होंगे.
कई लोगों को घर खरीदने का बेहद ही ज्यादा शौक होता है. बहुत से लोग अपना घर खरीद कर इसे सजाने के लिए ज्यादा कुछ नहीं करते हैं, जिससे घर काफी पुराना और आउट ऑफ फैशन लगने लगता है. घर की डेकोरेशन करना कोई बड़ी साइंस नहीं है, घर में छोटे-छोटे चेंज करके भी घर की खूबसूरती को बढ़ाया जा सकता है.आजकल स्मार्ट होम डेकोर का मतलब से महंगे फर्नीचर या शोपीस खरीदना नहीं, बल्कि चालाकी भरे आइडियाज का इस्तेमाल करके कम पैसों में घर की खूबसूरती को बढ़ाना होता है. आज हम आपको होम डेकोरेशन के कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घर की खूबसूरती को और भी बढ़ा सकते हैं.
अपने घर में आप हाथ से बने हुए पेंटिंग या फिर बाजार से खरीदे हुए सस्ते और अच्छे पेंटिंग लगा सकते हैं. घर के लिविंग रूम की दीवारों पर पेंटिंग लगाने से ये घर को एक बेहद अट्रैक्टिव लुक देगा, जिसे देखकर आपके घर आए हुए मेहमान भी इसकी तारीफ करते नहीं थकेंगे.
कमरे का पूरा मूड बदलने के लिए सिर्फ एक स्टाइलिश लैंप या फेयरी लाइट की एक स्ट्रिंग ही काफी होती है. अपने घर में ज्यादातर जगहों पर वर्म येलो लाइट रखें, वर्म येलो लाइट सुकून और क्लास का एक परफेक्ट कांबिनेशन है. खास तौर पर ड्राइंग रूम या बेडरूम के कॉर्नर में एक छोटा सा लैंप या फिर फेयरी लाइट्स जरूर लगाए, जिससे आपके कमरे की खूबसूरती और बढ़ सके.
घर के लिविंग रूम में सोफा पर कलरफुल कुशन लगाने से आपके लिविंग रूम को एक बेहद ही अट्रैक्टिव लुक मिलेगा. अगर आपका सोफा पुराना है तो इस तरह के कुशन लगाने से यह बिल्कुल नए की तरह दिखेगा. आप कुशन कवर बनाने के लिए पुरानी साड़ियां या फिर दुपट्टों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
घर में पौधे लगाने से सिर्फ हवा ही शुद्ध नहीं होती है बल्कि घर को एक नेचुरल और एलिगेंट लुक भी मिलता है. घर में मनी प्लांट, स्नेक प्लांट या छोटे प्लांट्स को आप जरूर लगाएं. कई ऐसे हैंगिंग प्लांट्स भी मिलते हैं जिसे आप घर की बालकनी या फिर लिविंग रूम में टांग सकते हैं. ग्रीन कलर का टच आपकी घर की खूबसूरती को बढ़ाने में काफी ज्यादा मददगार हो सकता है. Disclaimer प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़