असम घूमने के लिए बेहतरीन और आकर्षक राज्य है. इस राज्य का गुवाहाटी टूरिस्ट्स को काफी पसंद आता है. यहां आपको कई बेहतरीन और शानदार नजारे देखने को मिलेंगे. वहीं इसके पास बसा शिलांग हिल स्टेशन काफी खूबसूरत है.
बारिश के मौसम में अगर आपका घूमने का प्लान है, तो असम बहुत अच्छा विकल्प है. दरअसल इस राज्य के कई बेहतरीन जगहें हैं, जो आपको बारिश का मजा देंगी. आप इस राहत के गुवाहाटी शहर में घूमने का प्लान बना सकते हैं. इसके पास ही एक खूबसूरत हिल स्टेशन बसा है, जो बहुत आकर्षक है. इस हिल स्टेशन का नाम शिलांग है. यहां घूमना आपके लिए यादगार साबित होगा.
मॉनसून में असम का शिलांग हिल स्टेशन बहुत खूबसूरत लगता है. दरअसल इस हिल स्टेशन के नजारे काफी शानदार हैं. गुवाहाटी के पास बसे इस आकर्षक हिल स्टेशन पर घूमने काफी तादाद में पर्यटक आते हैं. अगर आपको भी यहां के नजारे इंजॉय करने हैं, तो बारिश के मौसम में यहां घूमने का प्लान बनाएं. असम से शिलांग हिल स्टेशन की दूरी लगभग 99 किमी है.
शिलांग हिल स्टेशन बारिश में प्राकृतिक खूबसूरती के चलते टूरिस्ट्स को बहुत पसंद आता है. दरअसल इस मौसम में यहां की खूबसूरती काफी बढ़ जाती है. यहां की हरी-भरी पहाड़ियों, झरनों और सुंदर झीलों के दृश्य शानदार हैं.
असम के पास बसे इस खूबसूरत शिलांग हिल स्टेशन का वातावरण भी काफी शांत है. शहर के शोरगुल से दूर यहां आपके मानसिक शांति मिलेगी. यहां की ठंडी और ताजी हवा के बीच आप फ्रेश महसूस करेंगे. नेचर लवर्स के लिए इस हिल स्टेशन के नजारे स्वर्ग से भी खूबसूरत हैं.
शिलांग हिल स्टेशन सिर्फ अपनी प्राकृतिक खूबसूरती और आकर्षक नजारों के लिए ही नहीं, बल्कि अपनी संस्कृति के लिए भी काफी फेमस है. यहां के त्योहार, संगीत और नृत्य आपको जरूर पसंद आएंगे. इस हिल स्टेशन की ऐतिहासिकता बहुत खास है.
शिलांग हिल स्टेशन पर घूमने के लिए एक से बढ़कर एक शानदार नजारे हैं. यहां घूमने के दौरान आपको कई टूरिस्ट प्लेसेज मिलेंगे. आप यहां यहां उमियाम झील, एलीफेंट फॉल्स, वार्ड्स झील, शिलांग पीक, डॉन बॉस्को संग्रहालय जैसी खूबसूरत जगहें घूम सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़