Hariyali Teej 2025 Niyam In Hindi: सावन माह में हरियाली तीज का व्रत शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर रखा जाता है. इस व्रत को विशेष तौर पर विवाहित महिलाएं करती हैं. जानते हैं इस दिन व्रत करने के क्या हैं नियम और किन बातों का रखना चाहिए ख्याल.
हरियाली तीज 2025 के नियम: सावन 2025 में हरियाली तीज का पर्व 27 जुलाई, रविवार को मनाया जाएगा. हरियाली तीज के कुछ नियमों का पालन करना बहुत जरूरी है. जैसे कि वैवाहिक महिलाओं को हरियाली तीज का व्रत निर्जला करना चाहिए और व्रत के लिए श्रृद्धा और निष्ठा बनाए रखना चाहिए.
हरियाली तीज के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा निर्जला व्रत का संकल्प कर करना चाहिए. पूजा में विशेषकर माता पार्वती को 16 श्रृंगार अर्पित करने का नियम है, इसके बिना हरियाली तीज की पूजा अधूरी मानी जाती है. नियम के अनुसार पूजा प्रदोष काल में करना चाहिए.
हरियाली तीज के दिन मन को पवित्र रखें, गुस्सा, झगड़ा या किसी निंदा-चुगली न करें. नियम अनुसार जो महिला मासिक धर्म में हों वो व्रत का संकल्प न करें. व्रत वाले दिन महिलाएं अपने बाल व नाखून न काटें.
वैवाहिक जीवन में मधुरता बने रहने और अखंड सुहाग की कामना के साथ पूजा सामग्री जुटाएं. पूजा सामग्री में चूड़ी, बिंदी, सिंदूर, मेहंदी के साथ ही सभी सोलह श्रृंगार रखें. भोग के लिए नारियल, फल, मिठाई और पंचामृत रखें. पूजा की थाली में गाय के घी या तिल के तेल से तैयार दीपक जलाएं
हरियाली तीज के दिन पूजा के समय कथा जरूर पढ़ें और सुनाएं. शिव चालीसा का पाठ, शिव पंचाक्षरी मंत्र, महामृत्युजंय मंत्र का जाप करना भी अति शुभ फलदायी होगा. तीज की रात में महिलाएं भजन-कीर्तन कर सकती हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़