Hariyali Teej Mehndi 2025 Mehndi Designs: हरियाली तीज पर मेहंदी लगाना आखिर क्यों शुभ माना जाता है. इसका मां पार्वती से क्या संबंध है, आइए इस कड़ी में इस बारे में विस्तार से जानें और देखें लेटेस्ट ट्रेंडी और आसान मेहंदी डिजाइन जो आप अपने हाथों पर लगा सकें.
इस दिन हाथों में मेहंदी लगाने का भी अपना ही महत्व है. हरे रंग की चूड़ियां, हरी साड़ी पहनने का विधान हैं. आइए जानते हैं हरियाली तीज के दिन मेहंदी और हरे रंग का संबंध शिव जी और माता पर्वती से किस तरह है. साथ ही ट्रेंडी और आसान मेहंदी डिजाइन की फोटो भी देखेंगे.
सावन माह को भोलेनाथ का माह कहा जाता है. भोलेनाथ का मां पार्वती से इसी महीने में मिलन हुआ. इस माह में हर ओर हरियाली ही हरियाली होती है. सावन में हरियाली तीज का व्रत होता है. जिसमें हाथों पर मेहंदी लगाना अति शुभ माना जाता है. इस मेहंदी डिजाइन को देखें.
मान्यताएं हैं कि देवी पार्वती जब भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए प्रयास कर रही थी तब उन्होंने अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी रचाई थी. इस तरह महिलाएं भी हाथों में मेहंदी लगाती हैं ताकि पति का प्यार मिल सके. यह मेहंदी डिजाइन भी सुंदर है.
धार्मिक दृष्टिकोण ये है कि मेहंदी का संबंध शुक्र ग्रह से गहरा संबंध है क्योंकि शुक्र ग्रह सौंदर्य का कारक है और मेहंदी एक सौंदर्य प्रसाधन है. जब भी कोई महिला सौंदर्य बढ़ाने के लिए मेहंदी अपने हाथों पर लगाती है तो उसका शुक्र बलवान होता है जिससे वैवाहिक सुखमय होता है. इस मेहंदी डिजाइन को देखिए.
हरियाली तीज में हरा रंग का बहुत महत्व है क्योंकि यह रंग सुख- समृद्धि, खुशहाली, सौभाग्य का प्रतीक माना गया है. सावन में हर ओर हरियाली होती है. हरा रंग महादेव को भी अति प्रिय है. इस रंग को वैवाहिक जीवन के सुख से भी जोड़ी जाता है. यह आसान मेहंदी डिजाइन को अपने हाथों पर लगा सकती हैं.
(Disclaimer - प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ट्रेन्डिंग फोटोज़