हाल में ही honda ने अपनी दमदार इंजन वाली बाइक hornet 750 को भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है, ये कमाल की बाइक सिर्फ अपनी इंजन ही नहीं बल्कि अपने फीचर्स के लिए भी जानी जाती है आज हम इस बाइक की फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे, इस बाइक को आप ऑफरोडिंग और रेसिंग के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
honda के hornet 750 मॉडल में 755cc के पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 91.77 PS की पावर और 75 Nm का टॉर्क जनरेट करने का काम करता है, साथ ही इस बाइक में 6-स्पीड गियरबॉक्स और असिस्ट और स्लिपर क्लच भी दिया गया है, इस बाइक के दमदार इंजन के कारण इस बाइक का साउड काफी तेज है जो रेसिंग करने वाले लोगों को पसंद आएगी, और साथ ही इस बाइक के वजन की बात करे तो 192 किलो है.
होंडा हॉर्नेट की CB750 की बात करे तो इसमें आपको 4 राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे, साथ ही इसमें स्टैंडर्ड, यूजर और रेन जैसे मोड देखने को मिलेंगे जो बाइक चलाने वालों के लिए लाभदायक होता है, साथ ही इस बाइक का डिजाइन आपको कमाल के राइडिंग अनुभव देने का काम करता है.
इस बाइक के फीचर्स की बात करे तो इसमें स्विचेबल ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिप/असिस्ट क्लच,ऑल-LED लाइटिंग, और ब्लूटूथ TFT डिस्प्ले जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं, जो इस बाइक को बेहतर बनाने का काम करता है.
होंडा हॉर्नेट की CB750 के एक्स शोरूम कीमत की बात करें तो इस बाइक का एक्स शोरूम कीमत लगभग 8,59,500 रुपये है जो इस 20 लाख तक के बाइक से टक्कर लेने लायक बनाती है, अगर आप तगड़ी बाइक लेना चाहते हैं तो आप इस बाइक को अपनी लिस्ट में जरूर डाल सकते हैं.
ट्रेन्डिंग फोटोज़