Advertisement
trendingPhotos2858051
photoDetails1hindi

₹1300 करोड़ का बैंक बैलेंस, ₹12000 करोड़ का कारोबार...बिजनेसमैन पति के लिए फिल्मों से गायब हुई थी एक्ट्रेस, चीन की एंट्री से कंपनी हुई बर्बाद!

 Bollywood Actress Asin Husband Business: बॉलीवुड एक्ट्रेस असीम अचानक इंडस्ट्री के गायब हो गई.  ये वो दैर था, जब उनका फिल्मी करियर चरम पर था, लेकिन बॉलीवुड ने फिल्म के बजाए अपने लव लाइफ को तव्वजो दी. साल 2016 में असीम ने राहुल शर्मा से शादी कर ली.

Micromax Owner Rahul Sharma

1/5
Micromax Owner Rahul Sharma

Micromax Owner Rahul Sharma: गजनी, हाउनफुल 2, रेडी जैसी हिट फिल्में देने के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस असीम अचानक इंडस्ट्री के गायब हो गई.  ये वो दैर था, जब उनका फिल्मी करियर चरम पर था, लेकिन बॉलीवुड ने फिल्म के बजाए अपने लव लाइफ को तव्वजो दी. साल 2016 में असीम ने राहुल शर्मा से शादी कर ली. राहुल शर्मा कोई और नहीं बल्कि वो शख्स हैं, जिन्होंने भारत में स्मार्टफोन मार्केट में सालों तक राज किया. माइक्रोमैक्स ( Micromax) स्मार्टफोन के फाउंडर राहुल शर्मा के तरक्की के आसमान को भी देखा और कारोबार को बर्बाद होते भी.  

 

कैसे हुई माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन की शुरुआत

2/5
 कैसे हुई माइक्रोमैक्स स्मार्टफोन की शुरुआत

 

1975 में दिल्ली में पैदा हुए राहुल शर्मा का कोई कारोबारी बैकग्राउंड नहीं था. इंजीनियरिंग और कॉमर्स की डिग्री के साथ उन्होंने पहले नौकरी की और फिर 3 लाख रुपये का लोन लेकर साल 2008 में मोबाइल फोन मार्केट में छलांग लगा दी. अपने दोस्तों राजेश अग्रवाल, विकास जैन और सुमीत अरोड़ा के साथ मिलकर उन्होंने माइक्रोमैक्स इंफॉर्मेटिक्स की शुरुआत की. उन्होंने एक ऐसा मोबाइल फोन बनाया जिसकी बैटरी एक बार चार्ज करने पर एक महीने तक चलती थी.  

सैमसंग को पछाड़कर भारत के स्मार्टफोन कारोबार पर किया राज

3/5
 सैमसंग को पछाड़कर भारत के स्मार्टफोन कारोबार पर किया राज

 

सस्ते और लंबे बैटरी बैकअप के साथ माइक्रोमैक्स भारत के लोगों तक पहुंचने लगी. कंपनी के फोन ने साल 2014 में भारत के स्मार्टफोन मार्केट पर राज जमा लिया. सैमसंग जैसी विशाल कंपनी को पीछे छोड़कर वो भारत की नंबर 1 स्मार्टफोन कंपनी बन गई.  कम कीमत वाले फीचर फोन बनाने की माहिर माइक्रोमैक्स का कारोबार बढ़ता गया और रेवेन्यू 15000 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया.   फिर कंपनी ने डुअल सिम वाले फोन पर फोकस बढ़ाया.  माइक्रोमैक्‍स देश में 'सिंगल बेसबैंड' डुअल सिम फोन लॉन्च करने वाली सबसे पहली कंपनी बन गई. 

कैसे हुआ माइक्रोमैक्स का पतन

4/5
कैसे हुआ माइक्रोमैक्स का पतन

 

सब ठीक चल रहा था, माइक्रोमैक्स का रेवेन्यू और मार्केटकैप दोनों तेजी से बढ़ रहा था, लेकिन तभी भारतीय बाजार में चीन की स्मार्टफोन्स कंपनियों की एंट्री हुई. चाइनीज बांड Xiaomi, Vivo और Oppo भारतीय बाजार में पहुंच गए. चीनी स्मार्टफोन्स दाम में कम और फीचर्स में माइक्रोमैक्स से कहीं बेहतर थे, माइक्रोमैक्स जब तक इन  चीनी स्मार्टफोन से मुकाबला कर पाती, कंपनी को बड़ा नुकसान हो चुका था. चीनी कंपनी अलीबाबा ने राहुल शर्मा को ₹6,700 करोड़ रुपये माइकोमैक्स में निवेश का ऑफर भी दिया, लेकिन उन्होंने इसे बेचने से इनकार कर दिया हालांकि बाद में उन्हें इस फौसले के लिए अफसोस भी हुआ.  चीनी कंपनियों के भारतीय बाजार में आने का कंपनी को सबसे बड़ा नुकसान झेलना पड़ा. निवेश की कमी के चलते वो चाइनीज कंपनियों का मुकाबला नहीं कर पाई. 

राहुल शर्मा ने नहीं मानी हार, वापसी की तैयारी

5/5
 राहुल शर्मा ने नहीं मानी हार, वापसी की तैयारी

 

2018 में राहुल शर्मा ने रिवोल्ट इंटेलीकॉर्प नाम से अपना नया व्यवसाय शुरू किया.  भारत की पहली आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आधारित इलेक्ट्रिक बाइक RV 400 को भी लॉन्‍च किया. इतना ही नहीं उन्होंने माइक्रोमैक्स को फिर से बाजार में जिंदा करने की कोशिश जारी रखी. भगवती प्रोडक्ट्स लिमिडेट के साथ उन्होंने  ₹6,200 करोड़ का रेवेन्यू हासिल कर लिया है.  1300 करोड़ के नेटवर्थ वाले राहुल शर्मा फिर से अपने कारोबार को खड़ा करने में जुटे हैं.  

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;