Advertisement
trendingPhotos2878470
photoDetails1hindi

इस तरह के स्लीव्स से पुराने ब्लाउज भी हो जाएंगे नए, आज ही से करा लें टेलर भैया से स्टिच

साड़ी पहनने का शौक लगभग हर भारतीय महिला को होता है. आजकल फैशन के बदलते ट्रेंड में कॉलेज गोइंग लड़कियों के बीच भी साड़ी काफी पॉपुलर एथनिक वियर बन गया है. साड़ी चाहे कितनी भी सुंदर हो पर उसकी खूबसूरती निखारने का काम ब्लाउज ही करते हैं. आज हम आपको ब्लाउज स्लीव्स के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जिसे आप अपने पुराने ब्लाउज में भी बनवा सकती हैं.

 

ब्लाउज स्लीव्स डिजाइंस

1/5
ब्लाउज स्लीव्स डिजाइंस

आजकल महिलाओं के बीच तरह-तरह के ब्लाउज डिजाइंस पॉपुलर हो रहे हैं. कई महिलाएं अपने पुराने पड़े ब्लाउज में कुछ चेंजेस कर के उसे पहनने का तरीका भी ढूंढ रही हैं. बहुत सी महिलाएं अपने पुराने ब्लाउज के नेक या स्लीव्स में कुछ बदलाव कर के उसे पहनना पसंद करती हैं. आज हम आपको ब्लाउज स्लीव्स के कुछ ऐसे डिजाइंस दिखाएंगे जिससे साड़ी के लुक में भी चार चांद लग जाएंगे.

 

पर्ल

2/5
पर्ल

इस तरह के पर्ल लगे हुए डिजाइंस के ब्लाउज काफी डिमांड में चल रहे हैं. इस तरह के स्वील्स डिजाइंस आपको एक प्रिंसेस लुक देंगे. कई कॉलेज गोइंग लड़कियों के बीच  भी इस तरह के डिजाइंस को काफी पसंद किया जा रहा है.

लेयर स्लीव्स

3/5
लेयर स्लीव्स

इस तरह के स्लीव्स हर टाइप की साड़ियों पर बेहद खूबसूरत लगते हैं अगर आपको सिंपल रहना पसंद है तो आपके लिए इस तरह के डिजाइंस बिल्कुल परफेक्ट रहेंगे. लाइट वेट साड़ियों के साथ ऐसे डिजाइंस बेहद खूब लगेंगे.

बैलून पफ स्लीव्स

4/5
बैलून पफ स्लीव्स

आजकल इस तरह के बैलून पफ स्लीव डिजाइन के ब्लाउज काफी पसंद किए जा रहे हैं. इस तरह के स्लीव्स वाले ब्लाउज को आप लाइट वेट साड़ी के साथ पेयर कर सकती है. ध्यान रहे हैवी वर्क साड़ी के साथ इस तरह के ब्लाउज को पेयर ना करें वरना ये आपके लुक को खराब कर सकता है.

रफल डिजाइन

5/5
रफल डिजाइन

पहले के जमाने में इस तरह के ब्लाउज ने बेहद ही सुर्खियां बटोरी थी. बहुत सी महिलाओं के पास इस तरह के डिजाइंस होते हैं. रफल स्लीव्स के ब्लाउज को आप साड़ी के अलावा सर्कट या लहंगा के साथ भी पेयर कर सकते हैं.

ट्रेन्डिंग फोटोज़

;